गोपालगंज : यह कैसा सड़क सुरक्षा सप्ताह है! यहां सड़क सुरक्षा के प्रति किसी को परवाह नहीं है. यहां तक कि कानून का पालन करानेवाले ही नियमों को तोड़ रहे हैं. परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा सप्ताह का कोरम पूरा किया जा रहा है. छात्रों को लगा कर लोगों में जागरूकता लाने का दावा किया जा रहा है,
लेकिन विभाग के अधिकारी सड़क पर अब तक लोगों को जागरूक करने के लिए नहीं उतरे हैं. इसका नतीजा है कि हर ओर नियमों का मखौल उड़ते देखा जा रहा है. नियमों का पालन नहीं करने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसे में मरनेवालों की संख्या प्रतिवर्ष 478 तथा घायलों की संख्या 690 तक पहुंच जाती है. इन मौतों के पीछे जितना जिम्मेवार परिवहन विभाग है, उतना ही कानून का उल्लंघन करनेवाले हैं. नमूने के तौर पर तीन तसवीरें आपके सामने हैं.
परिवहन नियमों की कैसे अवहेलना हो रही आप खुद देख सकते हैं. इनको रोकने के लिए शहर के चौक पर ट्रैफिक पुलिस तैनात हैं, लेकिन वह 10-20 रुपये वसूलने तक ही अपनी ड्यूटी समझते हैं. पुलिस के जवान भी यहां बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए मिलते हैं.