दलित परिवार को मंदिर में पूजा करने पर रॉड से किया हमला पति – पत्नी गंभीर रूप से घायल, दो लोगों पर केस दर्ज भोरे थाने के जोड़ावर छापर हनुमान मंदिर में हुई घटना पुलिस ने प्राथमिकी के बाद मामले की शुरू की जांच फोटो न. 16 संवाददाता, भोरेगोपालगंज में एक दलित परिवार को मंदिर में पूजा करने पर पाबंदी लगा दी गयी है. गांव के कुछ ग्रामीणों ने दलित परिवार को पूजा करने पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया . गंभीर रूप से घायल दंपती को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद से दलित परिवार ने मंदिर पर पूजा-पाठ करना बंद कर दिया है. वहीं, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भोरे थाने के जोड़ावन छापर गांव के राजेश कुमार और उनकी पत्नी शीला देवी गांव में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने गये थे. मंदिर के पास मौजूद कुछ प्रभावशाली ग्रामीणों ने दलित परिवार के पूजा करने से मंदिर अपवित्र न हो जाये, इसलिए उन्हें मंदिर में घुसने पर रोक लगा दी. दलित परिवार ने जबरन पूजा-पाठ शुरू किया, जिस पर रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस पीड़ित का बयान लेने अस्पताल नहीं पहुंची. इसके बाद न्यायालय में गुहार लगायी गयी. कोर्ट के आदेश पर भोरे थाने में दशरथ चौधरी समेत दो लोगों को नामजद किया गया है. क्या कहते हैं एसडीपीओ मुझे घटना की जानकारी नहीं है. थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी ली जा रही है. अगर इस तरह की बात है, तो पुलिस पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करेगी. मो इम्तेयाज अहमद, हथुआक्या कहते हैं धर्मगुरु विंध्याचल के साधक धर्मगुरु डब्ल्यू बाबा ने कहा कि मंदिर आस्था का केंद्र है. आस्था के ऊपर हर धर्म टिका हुआ है. सामाजिक व्यवस्था बनानेवाला भी आस्था ही है. इसलिए मानव धर्म से जुड़े हर व्यक्ति को पूजा करने का अधिकार है. हम दलित परिवार को समाज से अछूत नहीं कर सकते. इस तरह के कदम उठाने से मानव धर्म पर गहरा प्रभाव पड़ता है.
BREAKING NEWS
दलित परिवार को मंदिर में पूजा करने पर रॉड से किया हमला
दलित परिवार को मंदिर में पूजा करने पर रॉड से किया हमला पति – पत्नी गंभीर रूप से घायल, दो लोगों पर केस दर्ज भोरे थाने के जोड़ावर छापर हनुमान मंदिर में हुई घटना पुलिस ने प्राथमिकी के बाद मामले की शुरू की जांच फोटो न. 16 संवाददाता, भोरेगोपालगंज में एक दलित परिवार को मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement