19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को दी गयी कानून की जानकारी

छात्रों को दी गयी कानून की जानकारी नंदी ग्रेस स्कूल में लीगल लिट्रेसी प्रोग्रामफोटो – 1, 2गोपालगंज. डॉ नंदी ग्रेस इंगलिश स्कूल के प्रांगण में ‘लीगल लिट्रेसी’ प्रोग्राम में कानूनी अधिकारों पर प्रकाश डाला गया. इस प्रोग्राम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं रंगकर्मी विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने की. विशिष्ठ अतिथि राजश्री महिला बाल विकास परिषद […]

छात्रों को दी गयी कानून की जानकारी नंदी ग्रेस स्कूल में लीगल लिट्रेसी प्रोग्रामफोटो – 1, 2गोपालगंज. डॉ नंदी ग्रेस इंगलिश स्कूल के प्रांगण में ‘लीगल लिट्रेसी’ प्रोग्राम में कानूनी अधिकारों पर प्रकाश डाला गया. इस प्रोग्राम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं रंगकर्मी विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने की. विशिष्ठ अतिथि राजश्री महिला बाल विकास परिषद के अधिकारी विकल मानिक चंद्रा, वरीय अधिवक्ता संजय कुमार द्विवेदी, अबू खैर तथा लोक अदालत के सह कर्मी अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार ने कानूनी अधिकारों की बारीकियों से अवगत कराया. स्कूल के छात्र-छात्राओं में नीतीश कुमार, श्वेता राज, रितिका कुमारी, नीतीश तिवारी, तनीशा शर्मा, शुभम सिंह ने जहां गोष्ठी में अपनी बात रखी, वहीं दिशा, कुमकुम, अनामिका, वैष्णवी, दीपावली, कोमल, सगुन, रक्षा, प्रिया, चाहत, नीतिका, दीपाली, कोमल, कशिश, प्रेरणा, सिमरन आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया. शिक्षक बृज कुमार, विभा झा तथा प्रियंका पांडेय ने अपनी कविता, गीत और भाषण से माहौल में समां बांध दिया. प्राचार्या डॉ एलोरा नंदी ने कहा कि हमारे राज्य 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग गांव में रहते हैं तथा शिक्षा और कानूनी अधिकारियों की जानकारी से वंचित रह जाते हैं. दीपिका सिंह, आशा सिंह, अमित श्रीवास्तव, आलमगीर, नित्यानंद दूबे, बबिता सिन्हा, नेहा सिन्हा, प्रेरण कुमारी, सौरभ कुमार, अंजनी कुमार, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन वरीय शिक्षक मुरलीधर पांडेय एवं खुशी लोहित ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें