गोपालगंज : बैकुंठपुर में छापेमारी कर तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद निर्माण एजेंसियों की सुरक्षा सैप के हवाले कर दी गयी है. सैप के जवानों को पल-पल की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. महम्मदपुर-लखनपुर हाइवे के निर्माण में जुटी ग्रावर कंपनी के बेस कैंप एवं निर्माण स्थल पर सैप के जवानों की तैनाती कर दी गयी है,
जबकि बंगरा घाट स्थित एसपी सिंगला निर्माण कंपनी के निर्माण स्थल पर गुरुवार को पहले से तैनात जवानों के अलावा सैप के 10 जवानों की तैनाती कर दी गयी. उसी तरह सत्तर घाट में वशिष्टा कंपनी के बेस कैंप एवं निर्माण स्थल पर दस और सैप के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस अधिकारी आरके शंकर, प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआइ आरपी राम के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है.
ध्यान रहे कि सारण में निर्माण एजेंसी पर नक्सली हमने के बाद एसटीएफ की टीम ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिंहासनी गांव से प्रदुमन गिरि, गम्हारी गांव से सुदर्शन राम समेत तीन नक्सलियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था.
उधर, जादोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगराही स्थित पुल निर्माण एजेंसी वशिष्ठा पर भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस दियारा इलाके में सर्च अभियान के साथ ही गतिविधियों पर विशेष नजर रख रही है. उधर, खुफिया विभाग ने भी अलर्ट किया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में बड़ी घटना की साजिश रची जा सकती है.