23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनेश्वर चौधरी के बैंक अकाउंट में 3.12 लाख रुपये

मुनेश्वर चौधरी के बैंक अकाउंट में 3.12 लाख रुपये संवाददाता, पटना खान-खदानों की रक्षी का महत्ती जिम्मेवारी निभा रहें खान-भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी के पास अपनी राइफल है. राइफल खरीद पर उन्होंने 27 हजार रुपये खर्च किये हैं. नकदी रखने में मुनेश्वर चौधरी और उनकी श्रीमति जी पीछे नहीं हैं. चौधरी जी के पास जहां […]

मुनेश्वर चौधरी के बैंक अकाउंट में 3.12 लाख रुपये संवाददाता, पटना खान-खदानों की रक्षी का महत्ती जिम्मेवारी निभा रहें खान-भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी के पास अपनी राइफल है. राइफल खरीद पर उन्होंने 27 हजार रुपये खर्च किये हैं. नकदी रखने में मुनेश्वर चौधरी और उनकी श्रीमति जी पीछे नहीं हैं. चौधरी जी के पास जहां दो लाख रुपये नकद हैं, तो उनकी श्रीमति जी के पास 2.50 लाख. बेटे भी कम नहीं हैं. बेटे के पास 40 हजार रुपये नकद हैं. गाड़ियाें के मामले में भी खान-भूतत्व मंत्री कहीं से कमजोर नहीं हैं. उनके पास चार-चार गाड़ियां क्रमश: स्कार्पियो, जीप, और हीरो होंडा मोटरसाइकिल हैं, इनकी खरीद पर उन्होंने 10.40 लाख रुपये खर्च किये हैं. नकदी रखने में जिस तरह उनकी श्रीमति जी आगे हैं, उसी तरह बैंकों में राशि जमा कराने में भी वह मंत्री जी से आगे हैं. मंत्री के बैंक अकाउंट में 3.12 लाख रुपये हैं, तो श्रीमति जी के अकाउंट में 4.16 लाख रुपये हैं. स्वर्ण आभूषणों के मामले में भी खान-भूतत्व मंत्री पीछे नहीं हैं. उनके पास 105 ग्राम सोने के अभूषण हैं. स्वर्णाभूषण की खराद पर उन्होंने 4.65 लाख रुपये खर्च किये हैं. पटना में उनका दो किता मकान क्रमश: मीठापुर और विद्या कॉलोनी में हैं. दोनों मकानों की कीमत 65 लाख रुपये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें