केदारनाथ चौधरी को 2016 का प्रबोध साहित्य सम्मान संवाददाता, पटनावर्ष 2016 के मैथिली साहित्य का सर्वोच्च सम्मान प्रबोध साहित्य सम्मान वरिष्ठ कथाकार केदारनाथ चौधरी को दिया गया है. केदारनाथ चौधरी को सम्मान के रूप में प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. सम्मान चिन्ह और पुरस्कार राशि 14 फरवरी को सहरसा में दिया जायेगा. विश्वभारती विवि शांति निकेतन के प्रोफेसर डाॅ उदय नारायण सिंह नचिकेता की अध्यक्षता में 10 सदस्यों वाली निर्णायक मंडली ने केदारनाथ चौधरी के नाम का निर्णय लिया है. प्रबोध साहित्य सम्मान मैथिली आंदोलन के अग्रणी नेता और कोलकाता विवि के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रबोध नारायण सिंह के सम्मान में स्वास्ति फाउंडेशन द्वारा 2004 से दिया जाता है. फिलहाल दरभंगा में रह रहे केदारनाथ चौधरी पहली मैथिली फिल्म ममता गाबय गीत के निर्माता और लेखक रहे हैं. 2004 में उनकी उपन्यास चमेली रानी का प्रकाशन हुआ था. इसके बाद करार, माहुर, अवारा नहिं तन, हीना आदि उनकी कृतियां हैं.
केदारनाथ चौधरी को 2016 का प्रबोध साहत्यि सम्मान
केदारनाथ चौधरी को 2016 का प्रबोध साहित्य सम्मान संवाददाता, पटनावर्ष 2016 के मैथिली साहित्य का सर्वोच्च सम्मान प्रबोध साहित्य सम्मान वरिष्ठ कथाकार केदारनाथ चौधरी को दिया गया है. केदारनाथ चौधरी को सम्मान के रूप में प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. सम्मान चिन्ह और पुरस्कार राशि 14 फरवरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement