वित्त मंत्री से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी – मंत्रीजी से सालाना 17 गुणा ज्यादा कमाती हैं उनकी पत्नी – मंत्रीजी नये और पुराने मॉडल की तीन गाड़ी, पत्नी के पास दो कार- पत्नी के पास जहां लाखों के जेवर, वहीं मंत्रीजी हथियारों के शौकिनसंवाददाता, पटनावित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी हैं. वे सालाना 1.27 लाख के आय पर आयकर रिटर्न भरते हैं. जबकि, उनकी पत्नी सालाना 17.70 लाख की आय दिखाते हुए अपना इनकम टैक्स रिटर्न दायर करती हैं. पत्नी के नौ बैंक खातों में 13.50 लाख और मंत्रीजी के चार बैंक खातों में 6.88 लाख रुपये जमा हैं. हालांकि, पत्नी से ज्यादा कैश वे स्वयं रखते हैं. पत्नी 29.50 हजार और वे 31 हजार कैश रखते हैं. मंत्रीजी महिंद्रा एक्सयूवी के अलावा पुरानी एलएमएल स्कूटर और मारुति 800 कार की सवारी करती हैं. जबकि, पत्नी के पास वैगन आर और हूंडई आइ-10 कार है. 14.82 लाख की ज्वेलरी के अलावा चांदी के बर्तन और सिक्के मौजूद हैं. वित्त मंत्री किसी तरह के आभूषण तो नहीं रखते, लेकिन उनके पास तीन हथियार हैं. इसमें 0.32 बोर की रिवॉल्वर, एक बंदूक और एक रायफल शामिल है. मंत्रीजी के नाम पर पटना और गांव में जमीन-मकान है, तो पत्नी के नाम पर पटना और गाजियाबाद में फ्लैट-मकान है. चल संपत्ति :-स्वयं पत्नी (नूतन सिंहा)- 31 हजार कैश 29,500- चार बैंक खातों में 6.88 लाख नौ खातों में 13.50 लाख- एलआइसी- 5.23 लाख 4.50 लाख- महिंद्रा एक्यूवी, स्कूटर, मारुति (16.50 लाख) वैगन आर, हूंडई आइ-10 (8 लाख)- 14.82 लाख की ज्वेलरी 2.46 लाख के सोने के सिक्के 2.30 लाख के चांदी के बर्तन 1.35 लाख के चांदी के सिक्के- रिवॉल्वर 0.32 बोर (63,457 रु)- बंदूक (14 हजार)- रायफल (12,375 रु)अचल संपत्ति :– मंत्रीजी के नाम पर दरभंगा के अलीनगर, रुपसपुर में 27.5 कट्ठा कृषि योग्य जमीन, जिसकी वर्तमान मूल्य 7.50 लाख रुपये बतायी गयी है. – इसके अलावा रुपसपुर छह कट्ठा में जमीन और मकान की वर्तमान कीमत 17.50 लाख- पटना के कौटिल्य नगर एमएलए को-ऑपरेटिव कॉलोनी में 2422 वर्ग फीट जमीन और मकान, जिसकी वर्तमान कीमत 31.16 लाख है.- वहीं, पत्नी के नाम पर पटना के जेसी रोड स्थित ग्रांड पल्लवी अपार्टमेंट में फ्लैट, वर्तमान कीमत 4.68 लाख- गाजियाबाद में अम्रपाली विलेज के एएच ब्लॉक में फ्लैट नंबर 1005, वर्तमान मूल्य 37 लाख रुपये
BREAKING NEWS
वत्ति मंत्री से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी
वित्त मंत्री से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी – मंत्रीजी से सालाना 17 गुणा ज्यादा कमाती हैं उनकी पत्नी – मंत्रीजी नये और पुराने मॉडल की तीन गाड़ी, पत्नी के पास दो कार- पत्नी के पास जहां लाखों के जेवर, वहीं मंत्रीजी हथियारों के शौकिनसंवाददाता, पटनावित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement