19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी के पास कार नहीं

तेजस्वी के पास कार नहीं- करोड़ से ज्यादा चल और अचल संपत्ति के बाद भी तेजस्वी प्रसाद यादव के पास कोई कार नहीं- आयकर रिटर्न में बतायी 5.08 लाख की सालाना आय संवाददाता, पटनासूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव हैं. आयकर विभाग को जो सालाना रिटर्न भरते हैं. इसमें […]

तेजस्वी के पास कार नहीं- करोड़ से ज्यादा चल और अचल संपत्ति के बाद भी तेजस्वी प्रसाद यादव के पास कोई कार नहीं- आयकर रिटर्न में बतायी 5.08 लाख की सालाना आय संवाददाता, पटनासूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव हैं. आयकर विभाग को जो सालाना रिटर्न भरते हैं. इसमें उन्होंने अपनी सालाना आय 5.08 लाख बतायी है. लेकिन, उनके पास करीब सवा करोड़ की अचल संपत्ति और करीब 28 लाख की चल संपत्ति है. करोड़पति उप-मुख्यमंत्री अविवाहित हैं और उनके पास कोई अपनी गाड़ी नहीं है. वह 85 हजार के कंप्यूटर और लैपटॉप रखते हैं. लाखों के सोना और शेयर भी उनके पास है. हालांकि, उन्होंने 34 लाख रुपये का लोन भी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की कंकड़बाग शाखा से ले रखा है. चल संपत्ति :- कैश 1.20 लाख रुपये- सात बैंक खातों में करीब 18.50 लाख जमा- 5.38 लाख के शेयर- 2.60 लाख का सोना- 85 हजार का कंप्यूटर और लैपटॉपअचल संपत्ति :- पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना के पलंगा और गोपालगंज जिले के फुलवरीया में दो बीघा 15 कट्ठा कृषि योग्य जमीन है, जिसका वर्तमान मूल्य करीब 11.75 लाख है.- इसके अलावा इन दोनों स्थानों पर उनके भाई के साथ संयुक्त रूप में भी करीब 2 बीघा 8 कट्ठा कृषि योग्य जमीन है. इसमें उप-मुख्यमंत्री के हिस्से की जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 14.40 लाख रुपये हैं.- इस तरह उप-मुख्यमंत्री के पास कृषि योग्य जमीन की कुल कीमत करीब 26 लाख 15 हजार है.- पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में सगुना और धनौर में 28.50 लाख की व्यावसायिक जमीन है.- पटना के गर्दनीबाग में तीन कट्ठा जमीन पर तीन मंजिला मकान बना हुआ है, जिसका वर्तमान मूल्य 24 लाख रुपये है.- गोपालगंज जिला में तीन कट्ठा 2.5 धूर जमीन में एक मंजिला मकान बना हुआ है, जिसकी वर्तमान कीमत 12.50 लाख रुपये बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें