चीनी मिल शीघ्र करे किसानों की बकाया राशि का भुगतान लंबित भुगतान को लेकर प्रभारी डीएम ने जतायी नाराजगी चीनी मिलों को दिया गया 15 दिनों का समयबोनस राशि भुगतान की हुई समीक्षा फोटो नं-11गोपालगंज. चीनी मिलों के द्वारा किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रभारी डीएम हेमंत नाथ देव ने की. उन्होंने पेराई सत्र 2014-15 में जिले की सासामुसा चीनी मिल, विष्णु शूगर मिल गोपालगंज एवं भारत शूगर मिल सिधवलिया के भुगतान की समीक्षा की. वहीं, पेराई सत्र के दौरान किसानों से क्रय किये गये गन्ना, गन्ना मूल्य की देय राशि, भुगतान एवं अवशेष भुगतान की समीक्षा भी की गयी. इतना ही नहीं क्षेत्रीय विकास परिषद के कमीशन की चर्चा भी की गयी. वहीं, जीपीएस प्रणाली से गन्ना खेतों का सर्वेक्षण, किसानों को चालान दिये जाने के लिए तैयार कैलेंडर, सरकार के द्वारा किसानों को दी गयी बोनस राशि के भुगतान पर मंथन किया गया. पेराई सत्र 2014-15 में गन्ना किसानों के बकाया मूल्य भुगतान को लेकर प्रभारी डीएम के द्वारा नाराजगी जतायी गयी. उन्होंने सासामुसा चीनी मिल को नसीहत देते हुए कहा है कि 8 करोड़ 65 लाख की किसानों की बकाया राशि 15 जनवरी तक हर हाल में वितरित कर दी जाये. वहीं, गोपालगंज चीनी मिल के 51.88 करोड़ एवं सिधवलिया के 96.77 करोड़ की राशि भुगतान 15 दिनों के अंदर किये जाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में किसी प्रकार की कोताही नहीं की जायेगी. इस मौके पर जिला ईख पदाधिकारी उमेश सिंह, विष्णु शूगर के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर सहित सभी मीलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चीनी मिल शीघ्र करे किसानों की बकाया राशि का भुगतान
चीनी मिल शीघ्र करे किसानों की बकाया राशि का भुगतान लंबित भुगतान को लेकर प्रभारी डीएम ने जतायी नाराजगी चीनी मिलों को दिया गया 15 दिनों का समयबोनस राशि भुगतान की हुई समीक्षा फोटो नं-11गोपालगंज. चीनी मिलों के द्वारा किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रभारी डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement