7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक कॉल पर दूर होगी बिजली की समस्या, फेसबुक पर परेशानी होगी शेयर

एक कॉल पर दूर होगी बिजली की समस्या, फेसबुक पर परेशानी होगी शेयरसंवाददाता पटना. नये साल में बिजली कंपनी बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी को बस एक कॉल पर दूर करेगा. साथ ही बिजली उपभोक्ता चाहें तो फेसबुक पर भी अपनी परेशानी को शेयर कर सकते हैं. राज्य पावर होल्डिंग कंपनी जल्द ही टोल फ्री नंबर […]

एक कॉल पर दूर होगी बिजली की समस्या, फेसबुक पर परेशानी होगी शेयरसंवाददाता पटना. नये साल में बिजली कंपनी बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी को बस एक कॉल पर दूर करेगा. साथ ही बिजली उपभोक्ता चाहें तो फेसबुक पर भी अपनी परेशानी को शेयर कर सकते हैं. राज्य पावर होल्डिंग कंपनी जल्द ही टोल फ्री नंबर और फेसबुक अकाउंट जारी करेगा. बिजली की मेंटनेंस संबंधी किसी भी तरह की परेशानी को दो घंटे के भीतर दूर करने की योजना है. पिछले दिनों राज्य पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने एचटी उपभोक्ताओं की एक बैठक में जानकारी दी थी कि जनवरी से उपभोक्ता फेसबुक के जरिए अपनी परेशानियों व समस्याओं को बता सकते है. विभागीय सूत्रों के अनुसार जनवरी के पहले या दुसरे सप्ताह में बिजली कंपनी फेसबुक अकाउंट जारी कर देगी. इसी तरह बिजली के रखरखाव जैसे अगर कहीं तार टूट गया या मेंटनेंस सहित कोई परेशानी होने पर वस एक फोन करना है और परेशानी दूर. बिजली कंपनी ने तय किया है कि अधिकतम दो धंटे में परेशानी दुर हो जाए. फोन नंबर पुलिस और एंबुलेंस की तरह तीन नंबर का होगा. अगले महीने उपभोक्ताओं के लिए नंबर जारी कर दिया जाएगा. बताया जाता है कि इस तरह की व्यवस्था करनेवाला बिहार संभवत: पहला राज्य होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel