आपदा : कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, दस लोगों की बची जान आग में 50 लाख की क्षति कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार में सुबह लगी आग बिल्डिंग में फंसे परिवार के दस लोगों की बचायी गयी जान फोटो न. 14फोटो न. 15फोटो न. 16फोटो न. 17सासामुसा बाजार में शॉट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लगने के बाद बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर परिवार के दस लोग फंस गये. चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. सुबह के छह बजे लगी आग को बुझाने में अग्निशामक टीम दोपहर एक बजे तक मशक्कत करती रही. भीषण अगलगी में नकदी समेत 50 लाख से अधिक की संपत्ति जल कर गयी है. संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के औद्योगिक बाजार सासामुसा में रविवार की सुबह बिजली के शॉट सर्किट से कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गयी. आग लगने से बाजार में अफरातफरी मच गयी. दुकान धू-धू कर जलने लगी. दुकान के ऊपर बिल्डिंग में परिवार के दस सदस्य फंस गये. लोगों की जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को चार घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि आग में फंसे लोगों को सकुशल बचा लिया गया है. इस अग्निकांड में नकद समेत 50 लाख से अधिक की क्षति हुई है. बाजार के व्यवसायी मुंशी शर्मा की तीन मंजिले बिल्डिंग के नीचे श्याम वर्णवाल कपड़ा दुकान, फोटो स्टेट, डिजिटल व मोबाइल दुकान चलती थी. रविवार की सुबह छह बजे अचानक आग लग गयी. आग की लपटें थोड़ी ही देर में भयावह बन गयीं. आसपास के लोग दुकान से आग की लपटें निकलते देख बचाव कार्य में जुट गये. उधर, सूचना पाकर कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, अंचल पदाधिकारी अमित रंजन ने मौके पर पहुंच कर अग्निशामक टीम को बुलाया. मकान में आग से घिरे उसमावती देवी, रंजन शर्मा, अनंजय शर्मा, हमलता देवी, अनु कुमारी, मुस्कान कुमारी, शलू कुमार, सुस्ती कुमारी, सुरेशना देवी और तीन साल के मासूम श्याम कुमार को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सकुशल बाहर निकला. उधर, अग्निशामक के दो वाहनों ने दोपहर एक बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया. भीषण आग देख बेहोश हो गयीं दो महिलाएं सासामुसा बाजार में मुंशी शर्मा की दुकान में लगी भीषण आग को देख घर की दो महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं. मकान से बाहर निकालने के बाद दोनों महिलाएं सदमा लगने पर बेहोश हो गयीं. स्थानीय लोग इन्हें इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गये. वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों का हादसे में संपत्ति की क्षति देख रो – रो कर बुरा हाल था. आसपास के लोग पीड़ित परिवार को समझाने में जुटे थे. घंटे भर विलंब से पहुंचा दमकल आग लगने के बाद सूचना देने पर घंटे भर बाद अग्निशामक की टीम पहुंची. तब तक स्थानीय लोग तालाब से पंप सेट के जरिये आग को बुझाने का प्रयास करने में लगे थे. उधर, अग्निशामक की टीम विलंब से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश था. शुक्र था गैस सिलिंडर नहीं फटा कपड़ा दुकान में जिस वक्त आग लगी, उस समय मकान में कई घरलू गैस सिलिंडर भी रखा गया था. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर छत के सहारे गैस सिलिंडर को बाहर निकाला. आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद लोगों ने कहा कि गैस सिलिंडर अगर नहीं निकाला जाता, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.
BREAKING NEWS
आग में 50 लाख की क्षति
आपदा : कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, दस लोगों की बची जान आग में 50 लाख की क्षति कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार में सुबह लगी आग बिल्डिंग में फंसे परिवार के दस लोगों की बचायी गयी जान फोटो न. 14फोटो न. 15फोटो न. 16फोटो न. 17सासामुसा बाजार में शॉट सर्किट से कपड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement