गोपालगंज : फुटपाथी दुकानदारों को समृद्ध करने के लिए उन्हें आइ कार्ड जारी किया जायेगा. उनको सरकारी सुविधाओं से जोड़ने के लिए मुहिम शुरू कर दी गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के हारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़े लोगों की एक बैठक की गयी.
बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद संजू देवी ने करते हुए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की. मुख्य पार्षद संजू देवी एवं उपमुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी के द्वारा बैठक में उपस्थित फुटपाथ दुकानदारों से यातायात अवरुद्ध नहीं करने का आग्रह किया गया. उनसे भी बॉयो मीटरिक सर्वे कराने का आग्रह किया गया.
फुटपाथ दुकानों के आगे वाहन लगाने का मामला रखा गया तथा नगर पर्षद से दुकान बनाने की मांग की गयी. बैठक में फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष ताहिर हुसैन, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, ब्रम्हा साह, विनय कुमार तिवारी, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, सीएमएमयू के प्रतिनिधि राजीव कुमार, अजय कुमार, बनारसी राम आदि उपस्थित थे.
क्या कहते हैं अधिकारीशहर को बेहतर बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. इन प्रयासों के तहत जाम की समस्या से निबटने के लिए इस बैठक में फुटपाथी दुकानदारों से सहयोग की अपील की गयी है. इनकी मांगों को भी गंभीरता से लिया गया है. संजू देवी, मुख्य पार्षद, नगर पर्षद