पूर्व एमएलसी के भाई को गोली मारनेवाला गिरफ्तार गोपालगंज. पूर्व एमएलसी सुनील सिंह के भाई गोविंद कुमार सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वह नगर थाने के चैनपट्टी गांव के रहनेवाला मिंटू सिंह है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि चैनपट्टी गांव के पास गोली मार कर एक लाख रुपये लूटने के मामले में उसकी गिरफ्तारी की गयी है. घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि 20 दिसंबर को कुचायकोट थाने के रामपुर गांव निवासी गोविंद कुमार सिंह एक लाख रुपये लेकर बाइक से गोपालगंज जा रहे थे. रास्ते में चैनपट्टी गांव के पास बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और ओवरटेक कर बाइक रोकवा कर गोली मार दी थी. आसपास के लोगों ने घायल गोविंद कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों की टीम ने स्थिति गंभीर बता गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए हाइवे से सटे सभी थानों को अलर्ट कर छापेमारी करने का निर्देश दिया था.
लेटेस्ट वीडियो
पूर्व एमएलसी के भाई को गोली मारनेवाला गिरफ्तार
पूर्व एमएलसी के भाई को गोली मारनेवाला गिरफ्तार गोपालगंज. पूर्व एमएलसी सुनील सिंह के भाई गोविंद कुमार सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वह नगर थाने के चैनपट्टी गांव के रहनेवाला मिंटू सिंह है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि चैनपट्टी गांव के पास […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
