सांसद आदर्श ग्रााम में सिंचाई के लिए किसान मुश्किल में नलकूप विभाग के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा, किसा प्रदर्शनफोटो- 3 बैकुंठपुर. सांसद आदर्श ग्राम में खेतों की सिंचाई के लिए किसान मुश्किल में हैं. गेहूं, धान, मक्का व गन्ने की हजारों एकड़ खेती खैराआजम गांव में नलकूप के सहारे संभव है. नलकूप विभाग ने किसानों को धोखा दे दिया है. किसानों की सुनें, तो पांच साल पूर्व तत्कालीन मुखिया के द्वारा नलकूप लगाया गया, मगर तब बिजली की असुविधा बता कर चालू नहीं हुआ. समयांतराल से विद्युतीकरण भी हो गया. बिजली कंपनी द्वारा स्पेशल ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराया जा चुका है. बुआई से लेकर सिंचाई तक आर्थिक तंगी से गुजरते किसान परेशान हैं. किसानों के मुताबिक नलकूप विभाग की उदासीनता के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. महज इच्छाशक्ति के अभाव मे यहां का नलकूप बेकार साबित हो रहा है. इस संदर्भ मे रविवार को किसान एकजुट हो नलकूप के पास नलकूप विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. उनका कहना था कि नलकूप विभाग के अधिकारियों से कई बार बात की गयी है, मगर इसे चालू कराने की दिशा में पहल नहीं की जा रही है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर कदम नहीं उठाया गया, तो बाध्य होकर सड़क पर उतर कर व्यापक प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता रमेश सिंह राजू ने किया. मौके पर सुबाष सिह, झूलन सहनी, ध्रुप सहनी, कामेश्वर सिंह, उमरावती देवी, जनकलाल प्रसाद, राजू सहनी, शिवनाथ सहनी, इंदल सहनी, श्यामबाबू सहनी, सुदामा सहनी सहित अन्य किसान शामिल थे.समकालीन अभियान के तहत आठ गिरफ्तार बैकुंठपुर. विभिन्न गांवों में समकालीन अभियान के तहत पुलिस आठ वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. तीन लोगों को जमानत थाने पर दे दी गयी. शेष पांच लोगों को प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी अरुण तिवारी की अदालत में अन्वेषण पूरा करने व न्यायिक अभिरक्षा के लिए हिरासत में रखने के लिए भेजा गया. गिरफ्तार वारंटियों में चिउटाहा के फुलेना राय, भिष्म राय, गौरीशंकर राय व सिरसा सीढ़ा गांव के शैलेश राम व नंदु राम शामिल हैं.
लेटेस्ट वीडियो
नलकूप विभाग के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा, किसा प्रदर्शन
सांसद आदर्श ग्रााम में सिंचाई के लिए किसान मुश्किल में नलकूप विभाग के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा, किसा प्रदर्शनफोटो- 3 बैकुंठपुर. सांसद आदर्श ग्राम में खेतों की सिंचाई के लिए किसान मुश्किल में हैं. गेहूं, धान, मक्का व गन्ने की हजारों एकड़ खेती खैराआजम गांव में नलकूप के सहारे संभव है. नलकूप विभाग ने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
