हेडिंग – स्कूल की पूर्व हेडमास्टर निलंबितकार्रवाई : मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, स्कूल पहुंच कर रसोइया प्रकरण की जांच की फोटो – 5 – विधवा रसोइये का बयान दर्ज करते मानवाधिकार आयोग के एसपीफोटो – 6 – स्कूल के छात्रों से पूछताछ करते अधिकारीफोटो – 7 – स्कूल में खाना बनाने में लगी रसोइया सुनीता कुंवर ग्रामीणों द्वारा कल्याणपुर मिडिल स्कूल में विधवा रसोइये पर मिड डे मील बनाने पर पाबंदी लगाने की घटना की प्रशासन के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. शिक्षा विभाग ने स्कूल के पूर्व प्रभारी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है. डीएम ने जहां शुक्रवार को रसोइये से खाना बनवा कर छात्रों के साथ खाया, वहीं शनिवार को मानवाधिकार आयोग की टीम ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की. इधर, मामले की जांच बीडीओ से करायी जा रही है. गोपालगंज. शिक्षा विभाग ने बरौली प्रखंड के कल्याणपुर मिडिल स्कूल की पूर्व प्रभारी हेडमास्टर पुष्पा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. डीएम राहुल कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए डीपीओ स्थापना संजय कुमार को आदेश जारी करने का निर्देश दिया है. प्रथम दृष्टया शिक्षा विभाग का मानना है कि रसोइया सुनीता कुंवर को बिना अधिकार के प्रभारी प्रधानाध्यापक रहीं पुष्पा कुमारी ने हटा दिया. उसकी जगह बबीता कुमारी को बिना स्वीकृति के शिक्षा समिति की बैठक में कागजी रूप में पारित कराते हुए नियुक्त किया. सुनीता कुंवर के डीएम के जनता दरबार में पहुंचने पर मामले की जांच हुई. डीएम के आदेश पर जिला एमडीएम प्रभारी ने पुन: सुनीता कुंवर को काम करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के बाद ग्रामीणों ने उस पर विधवा होने का आरोप लगा कर बवाल खड़ा दिया. शिक्षकों और बच्चों से टीम ने की पूछताछकल्याणपुर . बरौली प्रखंड के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में शनिवार को मानवाधिकार आयोग की टीम विधवा रसोइया सुनीता कुंवर का आंसू पोछने पहुंची. आयोग के समक्ष रसोइया अपनी पीड़ा सुना कर फफक पड़ी. आयोग की टीम ने पीड़ित रसोइये का बयान को दर्ज किया. आयोग की तरफ से आये एसपी एसएम वकील अहमद के समक्ष सुनीता कुंवर ने कहा कि मैंने छह वर्षों तक इस विद्यालय में रसोइये के पद पर काम किया. कहीं कोई शिकायत नहीं मिली. गांव के कुछ लोग मुझ पर गलत इरादा रखते हैं. इसको लेकर मुझ पर गलत आचरण का आरोप लगा कर गांव से निकाल देने की तैयारी चल रही है. स्कूल से मुझे निकाल दिया गया. मैं डीएम साहब के जनता दरबार में गयी. इसके बाद मुझे पुन: बहाल किया गया. जब काम करने आयी, तो बुधवार को विधवा होने का आरोप लगा कर स्कूल से हटाने के लिए हंगामा शुरू कर दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, एमडीएम प्रभारी अब्दुस सलाम अंसारी तथा बरौली के एमडीएम प्रभारी राजीव कुमार के समक्ष रसोइये का बयान दर्ज करने के बाद आयोग के अधिकारियों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक निखिलेश्वर कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों तथा छात्रों से अलग-अलग बयान कलमबद्ध किया. आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है तथा अपनी रिपोर्ट भी सरकार को देगी. विधवा की सुरक्षा को लेकर भी एसडीपीओ मनोज कुमार को आयोग ने सजग किया. हालांकि शुक्रवार को डीएम राहुल कुमार रसोइये से मिड डे मील बनवा कर छात्रों के साथ खाते हुए ग्रामीणों को चेतावनी दे चुके हैं. उन्होंने दुबारा ऐसी हरकत होने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.
BREAKING NEWS
हेडिंग – स्कूल की पूर्व हेडमास्टर निलंबित
हेडिंग – स्कूल की पूर्व हेडमास्टर निलंबितकार्रवाई : मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, स्कूल पहुंच कर रसोइया प्रकरण की जांच की फोटो – 5 – विधवा रसोइये का बयान दर्ज करते मानवाधिकार आयोग के एसपीफोटो – 6 – स्कूल के छात्रों से पूछताछ करते अधिकारीफोटो – 7 – स्कूल में खाना बनाने में लगी रसोइया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement