7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडियो से स्वस्थ रहने का गुर सीखेंगी गर्भवती महिलाएं

रेडियो से स्वस्थ रहने का गुर सीखेंगी गर्भवती महिलाएं -राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हर बुधवार को प्रसारित होगा कार्यक्रम-पहले चरण में प्रत्येक जिले की दो-दो आशा को मिला रेडियो सेट-योजना सफल रही, तो अन्य आशा को भी रेडियो देगा विभागफोटो रेडियो कासंवाददाता,गोपालगंजगर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब रेडियो […]

रेडियो से स्वस्थ रहने का गुर सीखेंगी गर्भवती महिलाएं -राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हर बुधवार को प्रसारित होगा कार्यक्रम-पहले चरण में प्रत्येक जिले की दो-दो आशा को मिला रेडियो सेट-योजना सफल रही, तो अन्य आशा को भी रेडियो देगा विभागफोटो रेडियो कासंवाददाता,गोपालगंजगर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब रेडियो का सहारा लेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रत्येक बुधवार को सुनहरे सपने, संवरती राहें नाम से 15 मिनट के कार्यक्रम का प्रसारण होगा, जिसमें आशा बहुओं के साथ गर्भवती महिलाएं एक साथ बैठ कर कार्यक्रम सुनेंगी. योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पहले चरण में प्रत्येक जिले की चिह्नित दो-दो आशा को एक-एक रेडियो सेट उपलब्ध कराया जायेगा. परिणाम संतोषजनक रहने पर दूसरे चरण में शेष को भी विभाग द्वारा रेडियो सेट उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यक्रम से पूर्व आशा गर्भवती महिलाओं को एकत्र करेंगी, ताकि सभी एक साथ एक स्थान पर बैठ कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का लाभ उठा सके. जिन आशा को रेडियो सेट एवं दरी खरीदने के लिए पांच-पांच सौ रुपये भी दिये जायेंगे, ताकि वे एकित्रत महिलाओं के साथ एक जगह बैठ कर कार्यक्रम सुन सके. योजना के तहत कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक बुधवार को 1.15 से 1.30 बजे तक होगा.महिलाओं को मिलेगा पुरस्कारयोजना की खास बात यह है कि कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान दो बार इनामी सवाल भी पूछे जायेंगे. सही उत्तर देनेवाली 20 महिलाओं में लाॅटरी से तीन भाग्यशाली महिलाओं को सिफ्सा द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा आशा को प्रोत्साहित करने के लिए पहले जिले स्तर पर मूल्यांकन किया जायेगा. इसके बाद जिले से मिले फीडबैक के आधार पर राज्य स्तर पर मूल्यांकन किया जायेगा. इसके बाद उनमें से 20 महिलाओं को पुरस्कृत किया जायेगा. क्या है योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ शिशु मृत्यु दर रोकने के साथ ही जनसंख्या नियंत्रण है. रेडियो से यह बताया जायेगा कि गर्भवती महिलाओं को कौन-कौन-सा टीका कब-कब लगना है. गर्भावस्था के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी है. पहले बच्चे के बाद दूसरे में कितना अंतर होना चाहिए इसकी पूरी जानकारी कार्यक्रम के माध्यम से दी जायेगी. क्या कहते हैं अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में अभी आदेश की प्रति नहीं मिली है. आदेश आने के साथ ही उसे लागू कर दिया जायेगा. योजना सफल रही, तो आगे अन्य आशा को भी रेडियो सेट उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि वे लाभान्वित हो सके.डाॅ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, सीएस

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel