गोपालगंज : इस वर्ष रबी अभियान के तहत मार्च, 2016 के अंत तक किसानों को यंत्रों से जोड़ने की योजना बनायी गयी है. किसान अधिक-से-अधिक कृषि यंत्र खरीदे इसके लिए यंत्रों पर अनुदान देने का लक्ष्य है. इस वर्ष कृषि विभाग ने यंत्रों की खरीदारी पर किसानों को कुल 4 करोड़, 81 लाख, 35 हजार रुपये अनुदान देने का लक्ष्य रखा है.
इसके अंतर्गत ट्रैक्टर, पंपसेट, हाइड्रोलिक टेलर, रोटाबेटा, जीरो टिलेज, डिस्क हैरो, कंबाइन से लेकर हंसिया और खुरपी तक की बिक्री की जानी है. किसानों को यंत्रों से लैस करने के लिए विभाग ने न सिर्फ आवेदन आमंत्रित किया है, बल्कि आठ एवं नौ दिसंबर को मिंज स्टेडियम में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का आयोजन भी किया है.
मेले में आयी पंजीकृत दुकानें आवेदित किसानों को यंत्र मुहैया करायेंगी. मेले के अलावा भी किसान यंत्र की खरीदारी कर सकते हैं. उन्हें भी सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा. रबी अभियान के अंतर्गत पहली बार लगने जा रहे मेले में 13 सौ 50 किसानों को खरीदारी के लिए परमिट दिया जा चुका है. कृषि विभाग जहां लक्ष्य पूरा करने की तैयारी में है,
वहीं किसान यंत्र खरीदने की तैयारी में हैं. एक नजर में कृषि यंत्र का लक्ष्य व अनुदान -यंत्र बिक्री का लक्ष्य अनुदान(सा) अनुदान(एससी,एसटी)पंपसेट 277 10 हजार 15 हजारट्रैक्टर 221 45 हजार 65 हजारहाइड्रोलिक टेलर 17 20 हजार 30 हजारजीरो टिलेज … 30 हजार 40 हजारडिस्क हैरो 10 हजार 14 हजारकम्बाइन 4 लाख 5 लाखरिपर कंबाइंडर 1.75 लाख 1.78 लाखकुल अनुदान – 4.81 करोड़अबतक प्राप्त आवेदन – 15 हजारपहले मेले के लिए परमिट – 1350 किसानपहले मेले में दुकानों की संख्या – 40क्या कहता है विभाग -यांत्रिकीकरण के लिए 4.81 करोडु का अनुदान जिले के किसानों को देय है.
पहले मेले से ही बिक्री की तैयारी की गयी है. किसानों की दिलचस्पी को देखते हुए पूर्ण अनुमान है कि जिले के अधिकतर किसान यंत्र खरीदेंगे तथा लक्ष्य पूरा होगा.डाॅ वेदनारायण सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी