25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार बदमाशों ने किये कई खुलासे

गिरफ्तार बदमाशों ने किये कई खुलासे हथुआ सहित थावे, बरौली, सीवान आदि में दे चुके हैं कई घटनाओं काे अंजामगिरोह के सरगना परवेज सहित आधा दर्जन सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही है छापेमारीचोरी, सड़क लूट आदि घटनाओं को दिया जा रहा था अंजामहथुआ. थाने से कुछ ही दूर जलेबिया मोड़ स्थित एक […]

गिरफ्तार बदमाशों ने किये कई खुलासे हथुआ सहित थावे, बरौली, सीवान आदि में दे चुके हैं कई घटनाओं काे अंजामगिरोह के सरगना परवेज सहित आधा दर्जन सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही है छापेमारीचोरी, सड़क लूट आदि घटनाओं को दिया जा रहा था अंजामहथुआ. थाने से कुछ ही दूर जलेबिया मोड़ स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी करने के लिए गये तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ कर कई घटनाओं का भंडाफाेड़ किया है. गिरफ्तार लोगों में काजीपुर निवासी प्रिंस कुमार, मीरगंज थाने के सबेया मुसहर टोली के सद्दाम हुसैन तथा हथुआ थाने के रसूलपुर से बिटू अंसारी शामिल हैं. सभी ने अपने बयान में हथुआ में बाइक चोरी तथा बरौली, थावे, सीवान आदि जगहों पर अापराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इस गिरोह के सरगना हथुआ दक्षिण मुहल्ला निवासी परवेज है. वह प्लानिंग करता था. चोरी-लूट की बाइक व अन्य सामान को सरगना द्वारा बताये गये ठिकानों पर बेच दिया जाता था. गिरफ्तार बदमाशों ने डोमहागांव के वीरेश, एकडेरवा के अभिषेक सहित आधा दर्जन सदस्यों का नाम बताया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हथुआ थाने के इंस्पेक्टर प्रियव्रत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 49 मोबाइल, चार्जर तथा चोरी की तीन बाइकों जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से मिले मोबाइल के आधार पर अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है. जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में अन्य सदस्य भी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें