17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार युवकों को जेसीबी ने कुचला

बाइक सवार युवकों को जेसीबी ने कुचलाकुचायकोट के सीओ और प्रभारी डॉक्टर को पीटा, हाइवे जाम मौत के बाद फूटा आक्रोश, हंगामा डॉक्टर पर हमले के खिलाफ जिले भर के डॉक्टर हड़ताल परबघउच व वृत्तिटोला गांव के समीप पुल पर हुआ हादसाफोटो-19संवाददाता, कुचायकोटअनियंत्रित जेसीबी ने बाइक सवार दो युवकों को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच […]

बाइक सवार युवकों को जेसीबी ने कुचलाकुचायकोट के सीओ और प्रभारी डॉक्टर को पीटा, हाइवे जाम मौत के बाद फूटा आक्रोश, हंगामा डॉक्टर पर हमले के खिलाफ जिले भर के डॉक्टर हड़ताल परबघउच व वृत्तिटोला गांव के समीप पुल पर हुआ हादसाफोटो-19संवाददाता, कुचायकोटअनियंत्रित जेसीबी ने बाइक सवार दो युवकों को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच तथा वृत्तिटोला गांव के बीच पुल पर कुचल दिया, जिससे दोनों मौके पर तड़पते रहे. बाद में उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. लोगों की सूचना पर मौके पर एंबुलेंस पहुंचा. घायलों को मृत बता कर एंबुलेंस लौट गया. घटना के दो घंटे बाद पुलिस पहुंची, जिससे लोगों का आक्रोश फूट गया. पुलिस शव को लेकर कुचायकोट पहुंची. पीछे से उग्र भीड़ उन्हें जिंदा बता कर इलाज के लिए अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टर नहीं थे. कुछ लोग प्रभारी डॉक्टर को बुलाने उनके आवास गये. जब उन्होंने इलाज करने से इनकार किया तो भीड़ उन पर टूट पड़ी. अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर ओपी लाल को भीड़ ने जम कर पीटा. बचाने पहुंचे सीओ अमित रंजन को भी भीड़ ने पीटना शुरू कर दिया. उनका अंचल गार्ड भी भाग निकला. किसी तरह पुलिस ने सीओ और डॉक्टर को भीड़ से बचाया. वहीं, डॉक्टर पर हमले की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल समेत जिले के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गये. अस्पतालों के ओपीडी में ताला लग गया. पूरे दिन अस्पताल में बैठक कर आंदोलन की रणनीति में लगे रहे. उधर, उग्र भीड़ शव को लेकर भटवा मोड़ एनएच-28 पर पहुंच गयी तथा हाइवे को जाम कर दिया . हाइवे को जाम कर हंगामा करने लगे. स्थिति विस्फोटक होने लगी. हजारों की भीड़ मरने और मारने पर उतारू हो गयी. स्थिति बिगड़ती देख तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार, गोपालपुर के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, जादोपुर के थानाध्यक्ष गौतम कुमार, विशंभरपुर के थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, फुलवरिया और उचकागांव की पुलिस को बुला लिया गया. उग्र भीड़ डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने तथा जेसीबी चालक को गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और मुआवजा की मांग पर अड़े थे. भीड़ को शांत कराने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. चार घंटे बाद किसी तरह जाम को हटाया जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के गुलौरा गांव के हरख पांडेय के पुत्र 32 वर्षीय मनोज पांडेय अपने संबंधी मठिया हाता गांव के अखिलेश्वर मिश्र के पुत्र 14 वर्षीय रोहित मिश्र के साथ शनिवार की सुबह छह बजे गोरखपुर जाने के लिए कुचायकोट बाइक से आ रहे थे. जैसे ही वृत्तिटोला पुल के पास पहुंचे कि अनियंत्रित जेसीबी ने उन्हें कुचल दिया. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर आठ बजे पहुंच कर शव को कुचायकोट ले गयी, लेकिन आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग तब तक आक्रोशित होकर घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. लोगों को कहना था कि अगर इलाज हुआ रहता, तो एक की जान बच गयी रहती. लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि घटना हृदयविदारक है. मुआवजे के तौर पर आपदा प्रबंधन से 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. उधर, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जब्त कर प्राथमिक की दर्ज कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें