चोर को पकड़ कर यात्रियों ने पीटा लोगों को चकमा देकर तीन चोर भागने में हुए सफलपकड़ा गया चोर सारण के मढ़ौरा का नट गैंग निकलाफोटो- 30थावे. गोपालगंज से थावे जा रहे आॅटो में सवार एक यात्री की अटैची खोल कर चोरी करते रंगे हाथ एक चोर को यात्रियों ने पकड़ लिया. यात्रियों ने पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी है. उसके पास से चोरी के चार हजार रुपये बरामद किये गये हैं. हालांकि तीन अन्य सदस्य भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र के दहिभाता गांव के रामाज्ञा सिंह अपनी पत्नी के साथ गोपालगंज से थावे मंदिर जा रहे थे. आॅटो की छत पर रखी उनकी अटैची को खोल कर उसमें रखे नौ हजार रुपये एवं जेवर की चोरी करते लोगों की नजर पड़ गयी. लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. आसपास के लोग जुट गये और बेरहमी से चोर को पीटा. बाद में पुलिस को सौंपा गया. पकड़ा गया चोर सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांवका रहनेवाला लालबाबू नट है. उसने पुलिस को कई सनसनी खेज जानकारियां दी हैं. लालबाबू नट का गैंग पिछले कई महीनों से इस तरह की लूटपाट की घटनाओं में लिप्त था. पुलिस को कई महत्वपूर्ण कांडों के खुलासा होने की उम्मीद बनी हुई है.
BREAKING NEWS
चोर को पकड़ कर यात्रियों ने पीटा
चोर को पकड़ कर यात्रियों ने पीटा लोगों को चकमा देकर तीन चोर भागने में हुए सफलपकड़ा गया चोर सारण के मढ़ौरा का नट गैंग निकलाफोटो- 30थावे. गोपालगंज से थावे जा रहे आॅटो में सवार एक यात्री की अटैची खोल कर चोरी करते रंगे हाथ एक चोर को यात्रियों ने पकड़ लिया. यात्रियों ने पिटाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement