गोपालगंज : आप एसबीआइ में पैसा निकालने जा रहे हैं, तो जरूरी नहीं की निकल ही जायेगा. सर्वर डाउन हो सकता है या कर्मी के अभाव में निकासी नहीं हो सकती है. शहरी एवं ग्रामीण इलाकों की सभी शखाओं में बैंक अधिकारियों के पास एक ही समस्या है, वह है स्टाफ की कमी. दूसरे दिन आइएगा. आपका पैसा जरूर मिल जायेगा.
आज किसी तरह काम चलाएं. हम आप के पैसों की निकासी की व्यवस्था में लगे हुए हैं. लेकिन, क्या करें त्योहार बीतने के बाद एक-दो स्टाफ के भरोसे बैंक चल रहा है. शहर के बंजारी स्थित एसबीआइ की कृषि शाखा और मुख्य शाखा में सबसे अधिक ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. शहर में सबसे अधिक एसबीआइ की शाखा हैं. ग्राहक भी इस बैंक में सबसे अधिक हैं. लेकिन, कर्मियों की मनमानी से ग्राहक मुश्किल में हैं.