सासामुसा. विश्वंभरपुर के बलिवन रायमल, शोभन चक व सिसवा गांव के चंवर में अगलगी में लगभग 60 एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी. इस अग्निकांड में दीनानाथ यादव, रामाधार यादव, महातम यादव, बुंदेला यादव, रामध्यान यादव, हरि यादव, रामचंद्र यादव, धर्म यादव, सुदर्शन यादव, देवानंद यादव, हरिहर यादव, रविशंकर यादव, अलगू यादव, विष्णु यादव, बिंदेश्वर यादव, अंजनी तिवारी, दुर्गा तिवारी, बंगाली चौधरी, मुनी तिवारी, परशुराम तिवारी, मुकेश तिवारी, पप्पू यादव समेत अन्य लोगों की फसल जल कर राख हो गयी. बाद में सीओ के निर्देश पर कर्मचारी व पंचायत सचिव ने घटना की जानकारी ली व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
गेहूं की फसल और झोंपड़ी समेत हजारों की संपत्ति जली
थावे. स्थानीय प्रखंड की एकडेरवा पंचायत के भुसाव गांव के चंवर में शनिवार की दोपहर में 11 हजार के हाइ वोल्टेज तार टूटकर गिरने से गेहूं की फसल में आग लग गयी. अगलगी में गेहूं की फसल और एक झोंपड़ी जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों बताया कि चंवर में अचानक बिजली तार टूट कर गिर गया. इससे आग लग गयी. इससे फसल के अलावा एक झोंपड़ी जलकर राख हो गयी. अगलगी में दो बकरियों की मौत हो गयी व कपड़ा, बिछावन, अनाज सहित हजारों रुपये की संपत्ति जल गयी. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है