18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलूस पर पथराव, इंस्पेक्टर समेत 12 जख्मी

बथुआ बाजार (गोपालगंज) : फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार में शनिवार की शाम महावीरी अखाड़ा जुलूस पर पथराव में हथुआ के इंस्पेक्टर प्रियदत समेत 12 लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद भगदड़ मच गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. हालात बिगड़ते देख डीएम राहुल कुमार, एसपी निताशा गुड़िया मौके […]

बथुआ बाजार (गोपालगंज) : फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार में शनिवार की शाम महावीरी अखाड़ा जुलूस पर पथराव में हथुआ के इंस्पेक्टर प्रियदत समेत 12 लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद भगदड़ मच गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. हालात बिगड़ते देख डीएम राहुल कुमार, एसपी निताशा गुड़िया मौके पर पहुंच गये. घटना के बाद बथुआ बाजार में तनाव व्याप्त है.
बथुआ बाजार में महावीरी मेले का आयोजन किया गया था. मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गये थे. इस मेले में बथुआ बाजार, बैरागी टोला, सोनगढ़वा, लाढ़पुर, कंठी बथुआ, वृक्षा बथुआ, ओझवलिया, सुकरवलिया, छत्तु बथुआ गांव से अखाड़ा जुलूस निकाला गया था. शाम के लगभग 4.30 बजे लाढ़पुर अखाड़ा नंबर एक का जुलूस बथुआ बाजार मेन रोड में पहुंचा, जहां छत पर पहले से मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इससे जुलूस में भगदड़ मच गयी. भागने में जुलूस में शामिल कई लोग घायल हो गये. विरोध करने पर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गयी.
स्थिति विस्फोटक होते देख वहां उचकागांव, फुलवरिया व श्रीपुर ओपी की पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को मंगा लिया गया. अधिकारियों के काफिले को देखते ही महावीरी अखाड़े में शामिल लोग उग्र हो गये. प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया. लोगों को रोकने गये हथुआ के इंस्पेक्टर प्रियव्रत के सिर पर पत्थर लग गया. इनके अलावा तीन अन्य जवानों को भी चोटें आयी हैं. थोड़ी ही देर में बथुआ बाजार में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बन गया. डीएम ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है.
पुलिस की चूक से हुई घटना : फुलवरिया. बथुआ बाजार में झड़प की घटना के पीछे स्थानीय पुलिस की चूक बतायी जा रही है.
महावीरी अखाड़े के दौरान अगर पुलिस सजग रहती, तो पथराव और झड़प की नौबत नहीं आती. पुलिस की चूक के कारण स्थिति थोड़ी ही देर में विस्फोटक हो गयी. हालांकि डीएम और एसपी ने स्थिति को संभाल लिया.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ बथुआ बाजार : झड़प के बाद बथुआ बाजार पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
डीएम – एसपी के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम, एसडीपीओ मो इम्तेयाज अहमद के अलावा अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती हर चौक – चौराहे पर कर दी गयी है. पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गयी है. बथुआ बाजार में लगातार पुलिस गश्त कर रही है.
शांति और सद्भाव कायम रखें : डीएम
डीएम राहुल कुमार ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. डीएम ने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है. इलाके में दोनों पक्षों के बीच सद्भाव बरकरार रखने के लिए बुद्धिजीवियों से भी अपील की गयी है. मौके पर दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों से भी प्रशासन ने अपील की है कि वे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आगे आएं और प्रशासन का साथ दें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel