पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में जदयू और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. इलाके में भयभीत लोग शुक्रवार को अपने घरों से नहीं निकले. बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. जमुनहां बाजार सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक गुलजार रहता था.
आज यहां विरानगी छायी हुई है. बाजार के अधिकांश दुकानें भी बंद रही. भय के कारण लोग दुकान नहीं खोले. लोगों में दहशत इस बात का है कि कही फिर बदले की नियत से गोलीबारी न हो जाये. यहां लोग जबान खोलने को भी तैयार नहीं है. पुलिस दोनों पक्ष की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद इलाके के स्थिति पर नजर रख रही है.
ध्यान रहे कि चुनाव के दिन कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के लोजपा के प्रत्याशी काली प्रसाद पांडेय के पहुंचने पर जदयू के नेता श्याम बिहारी पांडेय को भृंगी चक बूथ पर पीटा गया था. इस घटना के दौरान ही यह तय हो गया कि इसके बदले में फिर संघर्ष होना है. प्रभात खबर ने भी कुचायकोट में टकराव की स्थिति पर समाचार प्रकाशित किया था.
लेकिन पुलिस प्रशासन के तरफ से ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण गुरुवार की रात 8 बजे जदयू और भाजपा कार्यकर्ताओं में फिर झड़प हुआ. जिसमें गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना में भाजपा के पंचायत अध्यक्ष अजय मिश्र तथा उनके भाई मनोज मिश्र उर्फ मन्नु मिश्र घायल हो गये तो दूसरे पक्ष से मुन्ना मिश्रा भी घायल हुए.
इस घटना के दौरान जमुनहां बाजार में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. बाजार की दुकानें धड़ा धड़ बंद हो गयी. इस घटना में पुलिस दोनों पक्ष से कार्रवाई की है. अजय मुन्ना मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एक दशक बाद फिर दहशत :कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार एक दशक बाद फिर दहशत में है.
एक दशक पूर्व यहां झरही और स्याही नदी के बीच में होने के कारण अपराधियों की चहल कदमी दिन में भी बनी रहती थी. कब गैंगवार हो कहना मुश्किल था. एक तरफ तेज प्रकाश अवधिया का ग्रुप तो दूसरी तरफ शरीफ देवान, दिनानाथ मिश्र ,धमालु पांडेय, चंद्रसेन यादव के गु्रप के बर्चस्व का गवाह जमुनहां बाजार है. यहां माहौल बदल चुका था. लोग अमन पसंद बन चुके थे. ऐसे में चुनाव के दिन से ही जमुनहां बाजार सुलग रहा था . रात की घटना ने एक बार फिर जमुनहां को दहशत में ला दिया है.
मतगणना के बाद संघर्ष की आशंका :मतगणना के बाद फिर से संघर्ष होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. सिर्फ जमुनहां ही नहीं बल्कि कुचायकोट विस क्षेत्र के अलावे गोपालगंज विस क्षेत्र में भी कई जगह टकराव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस की एक छोटी सी चुक से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. हालांकि एसपी निताशा गुडि़या ने सभी थानेदारों को अलर्ट किया है कि मतगणना के बाद से ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाये.