21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा के अंतिम चरण का मतदान

विधानसभा के अंतिम चरण का मतदान अब तक चार चरणों में 186 सीटों पर मतदान हो चुका है पूरापहला चरण12 अक्तूबर10 जिले, 49 सीटें57% मतदानदूसरा चरण16 अक्तूबर06 जिले, 32सीटें55% मतदानदूसरा चरण28 अक्तूबर06 जिले, 50 सीटें53.32% मतदानदूसरा चरण01 अक्तूबर07 जिले, 55 सीटें57.59% मतदानसंवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को है. कुल […]

विधानसभा के अंतिम चरण का मतदान अब तक चार चरणों में 186 सीटों पर मतदान हो चुका है पूरापहला चरण12 अक्तूबर10 जिले, 49 सीटें57% मतदानदूसरा चरण16 अक्तूबर06 जिले, 32सीटें55% मतदानदूसरा चरण28 अक्तूबर06 जिले, 50 सीटें53.32% मतदानदूसरा चरण01 अक्तूबर07 जिले, 55 सीटें57.59% मतदानसंवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को है. कुल नौ जिलों की 57 सीटों पर वोट डालेंगे जायेंगे. 1.55 करोड़ वोटर 827 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 58 महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नेपाल में मधेशियों के विरोध प्रदर्शन के कारण भारत-नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने पुख्ता सुरक्षा का दावा किया है. उन्होंने कहा है सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें