31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले मतदान, फिर होगा कोई काम

पहले मतदान, फिर होगा कोई कामप्रभात चौपाल : आधी आबादी का फैसला, मजबूत लोकतंत्र के लिए करेंगे वोटविकास के लिए महिलाओं ने लिया वोट करने का संकल्प इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है बिहार की तकदीर अब मतदाताओं के हाथ में है. इस बार महिला मतदाताओं पर ही बिहार का भविष्य टिका हुआ है. […]

पहले मतदान, फिर होगा कोई कामप्रभात चौपाल : आधी आबादी का फैसला, मजबूत लोकतंत्र के लिए करेंगे वोटविकास के लिए महिलाओं ने लिया वोट करने का संकल्प इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है बिहार की तकदीर अब मतदाताओं के हाथ में है. इस बार महिला मतदाताओं पर ही बिहार का भविष्य टिका हुआ है. आधी आबादी के वोट से जीत और हार तय होनी है. जिले की महिला मतदाता भी अपने वोट की कीमत समझ चुकी हैं. शहर के वार्ड नंबर चार में शनिवार को प्रभात खबर द्वारा लगाये गये चौपाल में महिलाओं ने संकल्प लिया कि अपने वोट से नया बिहार बनाने का काम करेंगे. महिलाओं ने आम लोगों से अपील किया कि वे मतदान केंद्र पर जा कर अपने वोट को जरूर दें.फोटो नं-2संवाददाता, गोपालगंजजिले में आज लोकतंत्र का पर्व मनाया जायेगा. प्रत्याशियों के बीच मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर खासा उत्साह है. मतदान करने के लिए आधी आबादी कुछ ज्यादा ही उत्साहित है. महिलाओं का मानना है कि अबतक कम वोट प्रतिशत के कारणप सरकार की घोषणाएं महज वादे तक सिमट कर रह गयी हैं. इनके लिए विकास का मार्ग कभी प्रशस्त नहीं हुआ. महिलाओं ने संकल्प लिया है कि इस बार वे मतदान कर एक ऐसे नेता का चुनाव करेंगे. जो न सिर्फ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे, बल्कि नया बिहार बनाने में सहयोग करे. चौपाल कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने कहा, अपने हक और विकास के लिए तथा एक मजबूत लोकतंत्र बनाने लिए हम सभी को आगे आना होगा. अब तक महिलाओं का वोट प्रतिशत कम रहा है. महिलाओं ने कहा कि घर में रहनेवाली महिलाएं अवश्य वोट करें. महिलाएं मतदान को लेकर उत्साहित हैं. उनका संकल्प इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने में कारगर साबित होगा. उनकी उम्मीदें पूरी होंगी. चौपाल में बेबी मिश्रा, सुमन श्रीवास्तव, निर्मला शर्मा, रीता देवी, बसंती देवी, शांति देवी, नयन देवी, रामदुलारी देवी, मीरा देवी, रंजू देवी, कृष्णावती देवी, सुदामा देवी, मीरा देवी, निलम देवी, चंदा देवी आदि ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि बिहार के विकास और अपने हक के लिए निश्चित रूप से मतदान करें. क्या कहते हैं मतदाता मजबूत लोकतंत्र के बीच मतदान पर टिका है. इसलिए सभी मतदाताओं से अपील है कि बूथ पर जाकर निश्चित रूप से मतदान करें. फोटो नं-3- अंशु कुमार मिश्रा, अधिवक्तासभी महिला -पुरुष मतदाताओं से मेरी तरफ से यह अपील है कि विकास के लिए तथा एक सुंदर राज्य बनाने के लिए आप निश्चित रूप से मतदान करें. आपका एक वोट बिहार की दिशा और दशा तय करेगा. फोटो -4- संजु देवी, मुख्य पार्षद प्रत्येक पांच वर्ष पर लोकतंत्र का महापर्व आता है. मतदान करना मौलिक अधिकारी है. हम निश्चित रूप से मतदान करेंगे और सभी महिलाओं से अपील है कि वे भी अपने हक के लिए निश्चित रूप से मतदान करें.फोटो नं-5- किरन देवी, वार्ड पार्षद सही नेता का चुनाव और राज्य का विकास मतदान पर टिका हुआ है. यह हमारा मौलिक अधिकार है और कर्तव्य भी. मैं सभी महिलाओं से अपील करती हूं वे सभी बूथ पर जाकर सपनों का नया बिहार बनाने के लिए निश्चित रूप से मतदान करें. आपका मतदान आपकी दिशा और दशा तय करेंगा. फोटो नं-6- एलोरा नंदी, प्राचार्य मैं जिले के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि लोकतंत्र का पर्व प्रत्येक पांच वर्ष पर आता है. मजबूत सरकार और मजबूत लोकतंत्र के लिए हमारा वोट ही निर्णायक है. अत: सभी मतदाता निश्चित रूप से बूथ पर जाकर मतदान करें. फोटो नं-7- डाॅ एसके झाअगर आपको लगता है कि हमारा विकास नहीं हुआ. या हम विकसित हैं, तब भी प्रत्येक स्थिति में नया बिहार और मजबूत बिहार बनाने के लिए निश्चित रूप से मतदान करें. आपका विकास आपका मतदान पर टिका है.फोटो नं-8- रेणु देवी, व्यवसायी मैं सभी व्यवसायियों से अपील करता हूं कि अपना व्यवसाय छोड़ कर आप निश्चित रूप से बूथ पर जाएं एवं मतदान करें. आपका आनेवाला पांच वर्ष आपके मतदान के अनुरूप तय होगा. फोटो नं-9- शिव प्रकाश उपाध्याय, व्यवसायी मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए वोट की चोट अति आवश्यक है. यह हमारा अधिकार और कर्तव्य भी. इसलिए बूथ पर जाइये और अपना मत देकर अपना दम दिखाइए. फोटो नं-10- सुखदेव प्रसाद, व्यवसायी मैं सभी माताओं बहनों से अपील करती हूं कि आप वोट देने से चूके नहीं. मतदान केंद्र पर जाकर निश्चित रूप से वोट करें तथा अपने स्वर्णीय भविष्य के लिए एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें.फोटो नं-11- डाॅ वंदना शर्मा, एकुप्रेशर चिकित्सक लोकतंत्र का पर्व मनाने के लिए सभी से अपील है कि आप निश्चित रूप से मतदान करें. आपका मतदान आपके सपनों को सकार करेगा. साथ ही एक नया बिहार का निर्माण करेगा.फोटो नं-12- केशव प्रसाद, अधिवक्ता आप अपने गांव समाज राज्य जिला का विकास चाहते हैं तो इसका एक ही मूल मंत्र है मतदान, समय आ गया है आप निश्चित रूप से मतदान करें और लोकतंत्र का पर्व बना कर मजबूत राज्य का निर्माण करें. फोटो नं-13- कला नंद पांडेय(भोजपुरी कवि)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें