82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 17 लाख 27 हजार वोटर चुनाव प्रचार समाप्त होते ही मतों की गोलबंदी में जुटे प्रत्याशीजनता भी सभी प्रत्याशियों को जिताने का दे रही आश्वासनआश्वासन के भवर में उलझा है प्रत्याशियों का भाग्यसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में बारी वोटरों के हाथ में है. आप ने पांच वर्ष तक इस दिन का इंतजार किया है. चुनाव मैदान में पिछले तीन महिनों से अपने भाग्य को अजमा रहे प्रत्याशियों का भाग्य आपके हाथ में है. वोट देने से पहले एक बार मजबूत लोकतंत्र की कल्पना करने के बाद ही वोट का प्रयोग करें. आपके एक वोट से ही सशक्त लोकतंत्र बिहार में तैयार होगा. अगर आप ने वोट नहीं दिया, तो गलत लोग चुन कर सदन में पहुंचेंगे. उधर, वोटों की जागरूकता के लिए पिछले एक महीने से जिला प्रशासन ने पसीना बहाया है. उधर, चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद मतों की गोलबंदी में प्रत्याशी जुटे हुए हैं. जनता भी सभी प्रत्याशियों को जिताने का आश्वासन दे रही है. सच पूछिए तो जनता के आश्वासन के भंवर में प्रत्याशियों का भाग्य उलझा हुआ है. इस बार छह विधानसभा क्षेत्र से 82 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से मात्र छह के माथे पर ही ताज लिखा है. यह कौन है इसका फैसला आपको करना है.छह विस क्षेत्रों के प्रत्याशी बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें प्रमुख रूप से भाजपा के मिथिलेश तिवारी, जदयू के मंजीत कुमार सिंह, निर्दलीय मनोरमा देवी, सपा से शौकत अली, बसपा से अनुप तिवारी, सीपीआइ से कृष्ण बिहारी प्रसाद यादव चर्चा में है. उसी तरह बरौली में भाजपा से पूर्व पर्यटन मंत्री राम प्रवेश राय, राजद से मो नेमतुल्लाह, गरीब जनता दल से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, सपा से राजू सिंह समेत 17 उम्मीदवार मैदान में है, जबकि कुचायकोट से जदयू के अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, लोजपा से पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय के बीच यहा सीधा लड़ाई है. भोरे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से डॉ इंद्रदेव मांझी, कांग्रेस से पूर्व राज्य सभा सांसद अनिल कुमार, सपा से ललन मांझी, यहां चुनाव को रोचक बनाये हुए है. कुल 12 प्रत्याशी यहां चुनाव मैदान में हैं, जबकि हथुआ विस क्षेत्र से पूर्व मंत्री हम के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र सिंह, जदयू के राम सेवक सिंह, निर्दलीय राजेश सिंह कुशवाहा के बीच यहां त्रिकोणात्मक लड़ाई है. हालांकि सबसे अधिक 16 उम्मीदवार यहां चुनाव मैदान में है, जबकि गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सुबास सिंह तथा राजद के रेयाजुल हक राजू, निर्दलीय ओम प्रकाश सिंह समेत 15 उम्मीदवरों के भाग्य का फैसला जनता के हाथ है.
BREAKING NEWS
82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 17 लाख 27 हजार वोटर
82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 17 लाख 27 हजार वोटर चुनाव प्रचार समाप्त होते ही मतों की गोलबंदी में जुटे प्रत्याशीजनता भी सभी प्रत्याशियों को जिताने का दे रही आश्वासनआश्वासन के भवर में उलझा है प्रत्याशियों का भाग्यसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में बारी वोटरों के हाथ में है. आप ने पांच वर्ष तक इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement