पीएम बताएं, महाराष्ट्र में बिहारियों पर अत्याचार क्यों : नगमा कालेधन की बात भूल गये अच्छे दिन की बात करनेवालेअभी तो थाली से दाल गायब है, कहीं थाली ही न गायब हो जायेफोटो -46संवाददाता, भोरे महाराष्ट्र में भाजपा एवं शिवसेना की सरकार है. भाजपा ने बिहार के चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिस बिहार के विकास की बात पीएम मोदी कर रहे हैं, बिहारी उनसे पूछे कि महाराष्ट्र में जब उनकी सरकार है, तो वहां बिहारियों पर अत्याचार क्यों हो रहा है. उक्त बातें कांग्रेस की स्टार प्रचारक एवं फिल्म अभिनेत्री नगमा ने भोरे विधानसभा क्षेत्र के कटेया प्रखंड के खुरहुरिया में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में आयोजित एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं. नगमा कार्यक्रम की शुरुआत में लोगों से भोजपुरी में उनका हालचाल लिया. नगमा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार तीन बार विधायक एवं एक बार राज्यसभा के सांसद रह कर आपकी सेवा कर चुके हैं. एक बार और सेवा करने का उन्हें मौका जरूर दें. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी बिहार के लोगों का डीएनए जानना चाहते हैं. बिहार की जनता उन्हें एक तारीख को मतदान कर अपना डीएनए दिखायेगी और आठ तारीख को उसकी रिपोर्ट भी उन्हें मिल जायेगी. कालेधन के मुद्दे पर पीएम को घेरते उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त उन्होंने 15 से 20 लाख रुपये लोगों के खाते में भेजने का वादा किया था. नगमा ने लोगों से पूछा कि क्या आपके खाते में पैसे आये, मेरे खाते में तो नहीं आये. उन्होंने कहा कि अभी बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बनी है, तो थाली से दाल गायब है. अगर सरकार बन गयी, तो कहीं थाली गायब न हो जाये. मौके पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अच्छे दिन का वादा करनेवाले ने देश की जनता को महंगाई की आग में झोंक कर झुलसने पर छोड़ दिया. जब तक हम सभी लोग ऐसे लोगों से सतर्क नहीं होंगे तब तक ये झूठ और अफवाह की बदौलत राज करते रहेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान कहा गया था कि युवाओं को रोजगार देंगे, कितने युवाओं को रोजगार मिला.
BREAKING NEWS
पीएम बताएं, महाराष्ट्र में बिहारियों पर अत्याचार क्यों : नगमा
पीएम बताएं, महाराष्ट्र में बिहारियों पर अत्याचार क्यों : नगमा कालेधन की बात भूल गये अच्छे दिन की बात करनेवालेअभी तो थाली से दाल गायब है, कहीं थाली ही न गायब हो जायेफोटो -46संवाददाता, भोरे महाराष्ट्र में भाजपा एवं शिवसेना की सरकार है. भाजपा ने बिहार के चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement