बीजेपी नेताओं के चेहरे पर हार साफ दिख रही : संजय सिंहसंवाददाता,पटनाजदयू मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं के चेहरे पर हार साफ दिख रही है. मुद्दा विहिन सुशील मोदी राहुल गांधी के बिहार आने व उनके चुनावी सभा में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद का ना जाने को सुशील मोदी मुद्दा मानते है. चुनावी माहौल में उनकी इस तरह की सोच पर तरस आती है. सच तो यह है कि सुशील मोदी और पूरी बीजेपी हताशा में है कि उनकी पूरी चुनावी तैयारी धरी रह गयी व नीचे से पूरी ज़मीन निकल गयी. विधान सभा की हार से परेशान होकर बीजेपी नेता अनाप शनाप बयान दे रहे है. सुशील मोदी बताएं कि बीजेपी में अमति शाह , राजनाथ सिंह , रामविलास पासवान , जीतनराम मांझी क्या एक साथ प्रचार कर रहे है ? बीजेपी के नेता अलग अलग सभाएं कर रहे है तो क्या सुशील मोदी उसमें जाते है? सुशील मोदी के मुताबिक तो फिर उन तमाम नेताओं का अपमान हो गया जिनकी सभा में वह नही शामिल हुए. सुशील मोदी के मुताबिक ही यदि एनडीए के सभी नेता एक साथ मंच पर नही आ रहे है तो गठबंधन में टूट है. बीजेपी ने आज भी अपनी दो स्थिति स्पष्ट नही की है. पहली मोहन भागवत के आरक्षण के बयान को वो खारिज करते है? दूसरा इस पूरे बारात का दूल्हा कौन है ये साफ नही हुआ सुशील मोदी जी?
बीजेपी नेताओं के चेहरे पर हार साफ दिख रही : संजय सिंह
बीजेपी नेताओं के चेहरे पर हार साफ दिख रही : संजय सिंहसंवाददाता,पटनाजदयू मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं के चेहरे पर हार साफ दिख रही है. मुद्दा विहिन सुशील मोदी राहुल गांधी के बिहार आने व उनके चुनावी सभा में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद का ना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement