भाजपा व आरएसएस की तरह हम झूठ नहीं बोलते फोटो- 4,5,6कैप्सन- 4- हरनाटांड़ में राहुल गांधी को माला पहना कर स्वागत करते कांग्रेसी5- सभा में आयी महिलाओं की भीड़6- सभा को संबोधित करते राहुल गांधीहरनाटांड़(बगहा). कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की तसवीर बदलने के लिए कांग्रेस, राजद और जदयू की पार्टनरशीप हुई है. हम ऐसा बिहार बनायेंगे, जिसमें युवा, महिला, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक की समान भागीदारी होगी. हम भाजपा और आरएसएस वालों की तरह झूठ नहीं बोलते. हम सच्चाई और ईमानदारी की बात करते हैं और चाहते हैं कि इसी सच्चाई और ईमानदारी के साथ बिहार का विकास हो. यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़े. उन्हें बिहार में ही रोजगार मिले. वे वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के हरनाटांड़ हाइस्कूल के प्रांगण में चुनाव सभा में बोल रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि एक साल पहले भाजपा और आरएसएस वालों ने झूठे वादे किये, जो पूरा नहीं हो सके. फिर बिहार के चुनाव में वे झूठे वादे कर रहे हैं. लेकिन, बिहार की जनता इस बार उनके झांसे में आनेवाली नहीं है. बिहार की जनता ने उनकी झूठ पकड़ ली है. हम भाजपा और आरएसएस को बिहार में रोकेंगे और इसके बाद बारी-बारी कर देश के अन्य प्रदेशों से भी भाजपा को उखाड़ देंगे. उन्होंने महंगाई पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था कि न खायेंगे और नहीं खाने देंगे. उस वक्त मुझे समझ में नहीं आया था. लेकिन, जब दाल 200 रुपये किलो हुआ है, तो समझ में आया. यह दाल भाजपा और आरएसएस वाले ही खा सकते हैं. गरीबों के पास दाल खरीदने के लिए इतने पैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया का बब्बर शेर दिखता जरूर है. लेकिन, इस मेक इन इंडिया में किसी को रोजगार मिला, नहीं मिला. उन्होंने कहा था कि मेरा सीना 56 इंच का है, मैं सभी युवाओं को रोजगार दूंगा. लेकिन, अब तक किसी युवा को रोजगार नहीं मिला. महाराष्ट्र में बिहारियों पर हो रहे अत्याचार का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है. वहां मजदूरी करने के लिए बिहारी जाते हैं. बिहारियों पर अत्याचार होता है. लेकिन, प्रधानमंत्री ने कभी नहीं पूछा कि बिहारियों पर ऐसा अत्याचार क्यों होता है? कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दादरी कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जब चुनाव का वक्त आता है, तो भाजपावाले हिंदू – मुसलमान को लड़ा देते हैं और कहते हैं कि हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा है. हरियाणा कांड पर भाजपा सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि महादलितों को जला दिया जाता है और भाजपा सरकार के एक मंत्री का अपमानजनक बयान आता है. फिर भी मोदी जी चुप रहते हैं. मैं कहता हूं कि कांग्रेस में अगर कोई मंत्री उस तरह की बयान देने के बारे में सोच भी ले, तो मैं उसे कांग्रेस से निकाल बाहर करूंगा. मोदी जी सिर्फ विदेश का दौरा करते हैं. वे बड़े – बड़े उद्योगपतियों के घर जाते हैं. कभी किसी गरीब के घर गये? कहते थे कि अच्छे दिन आनेवाले हैं, आम लोगों के लिए अच्छे दिन तो नहीं आये. अमेरिका, बड़े उद्योग पति एवं भाजपा के कुछ मंत्रियों के अच्छे दिन जरूर आ गये हैं. यूपीए ने जो वादा किये, उन्हें पूरा किया. बिहार में नीतीश कुमार ने भी जो वादे किये थे, उन्हें पूरा किया है. बिहार में लोग डर के मारे घर से नहीं निकलते थे. नीतीश कुमार ने बिहार में शांति बहाल की. नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस खड़ी है. लालू जी खड़े हैं. हम बिहार का विकास करेंगे. प्रत्येक गांव में पानी की व्यवस्था होगी. बिजली, शिक्षा और किसानों के सहयोग के लिए काम होगा. उन्होंने रामनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्णमासी राम, वाल्मीकिनगर से कांग्रेस प्रत्याशी इरशाद हुसैन, नरकटियागंज से कांग्रेस के प्रत्याशी विनय वर्मा, बगहा से जदयू के प्रत्याशी भीष्म सहनी के लिए वोट की अपील की. सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने किया, जबकि संचालन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव परेश धनानी ने की. सभा को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार कांग्रेस के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी, बिहार कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी, प्रत्याशी इरशाद हुसैन, पूर्णमासी राम, भीष्म सहनी, विनय वर्मा, समेत राजद के कृष्णनंदन सिंह, अनिरूद्ध सिंह, परमानंद ठाकुर, राकेश सिंह, शमीम अख्तर, छेदी सहनी आदि ने संबोधित किया.विश्वासघात का बदला लेना है: मीरा कुमारबगहा. कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ था जब प्रधानमंत्री का उम्मीदवार झूठ बोले. लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार ने झूठे वादे किये. आप सभी उनके झूठे वादे के भ्रमजाल में आ गये. लेकिन इस बार बिहार चुनाव में उस विश्वासघात का बदला लेना है. इस लिए आगामी एक नवंबर को महागंठबंधन के प्रत्याशी को अपना वोट देकर बदला लें. उन्होंने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि अभी भाई- भाई को सांप्रदायिकता के नाम पर लड़ाया जा रहा है. भाजपा देश में आग लगा रही है. उससे बचना है. यह देश दलितों के पसीने से चलता है. दलित काम करता है. अपना पसीना बहाता है तो सरकार चलती है. ऐसे में दलितों को कुत्ता कहने वालों को सबक सिखाना है.
BREAKING NEWS
भाजपा व आरएसएस की तरह हम झूठ नहीं बोलते
भाजपा व आरएसएस की तरह हम झूठ नहीं बोलते फोटो- 4,5,6कैप्सन- 4- हरनाटांड़ में राहुल गांधी को माला पहना कर स्वागत करते कांग्रेसी5- सभा में आयी महिलाओं की भीड़6- सभा को संबोधित करते राहुल गांधीहरनाटांड़(बगहा). कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की तसवीर बदलने के लिए कांग्रेस, राजद और जदयू की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement