हैमिल्टन ने तीसरा विश्व खिताब जीताऑस्टिन. गत चैंपियन लुइस हैमिल्टन ने अमेरिकी ग्रांप्री जीत कर तीसरा फार्मूला वन विश्व खिताब नाटकीय अंदाज में अपने नाम किया. रविवार को ग्रीड पर दूसरे नंबर से शुरुआत करनेवाले ब्रिटेन के हैमिल्टन ने मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर निको रोसबर्ग को 2.850 सेकंड के अंतर से पछाड़ा. यह सत्र में उनकी 10वीं जीत थी. अब उनके 327 अंक हो गये हैं और निकटतम प्रतिद्वंद्वियों रोसबर्ग तथा चार बार के चैंपियन फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल के लिए उन्हें पछाड़ना मुश्किल होगा. रोसबर्ग दूसरे और वेट्टल तीसरे स्थान पर रहे. अपने आंसुओं पर काबू पाने की कोशिश करते हुए हैमिल्टन ने कहा, ‘यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल है. आप सभी का और मेरे परिवार का शुक्रिया.’ टोरो रोस्सो के डच ड्राइवर मैक्स वर्सटेपन चौथे और फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज पांचवें स्थान पर रहे. टोरो रोस्सो के कार्लोस सेंज छठे, मैकलारेन के जेंसन बटन सातवें और लोटस के पास्टर मालडोनाडो आठवें स्थान पर रहे.
हैमल्टिन ने तीसरा वश्वि खिताब जीता
हैमिल्टन ने तीसरा विश्व खिताब जीताऑस्टिन. गत चैंपियन लुइस हैमिल्टन ने अमेरिकी ग्रांप्री जीत कर तीसरा फार्मूला वन विश्व खिताब नाटकीय अंदाज में अपने नाम किया. रविवार को ग्रीड पर दूसरे नंबर से शुरुआत करनेवाले ब्रिटेन के हैमिल्टन ने मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर निको रोसबर्ग को 2.850 सेकंड के अंतर से पछाड़ा. यह सत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement