आरक्षण के नाम पर श्रम फैला रहे हैं : अमित शाहविकसित बिहार बनाएं, जात-पांत से ऊपर उठ कर करें वोट लालू और नीतीश जंगल राज टू की कर रहे तैयारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बिहार में एनडीए सरकार बनने का किया दावा फोटो नं-18हथुआ. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम अगड़ा बनाम पिछड़ा की राजनीति नहीं करते हैं. भाजपा सबका विकास, सबका साथ चाहती है. इसलिये आप जात-पांत से ऊपर उठ कर वोट करें और विकसित बिहार बनाएं. श्री शाह सोमवार को हथुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लालू-नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि 25 वर्षों के शासनकाल में बिहार में नाश का दौर चला. देश के कई राज्य विकसित हो गये. बिहार में कल-कारखाने लगने के बजाय बंद हो गये और युवक रोजगार के लिए भटकते रहे. इस चुनाव में नीतीश लालू से हाथ मिला कर जंगल राज टू लाने की तैयारी में हैं. यहां महागंठबंधन अगड़ा बनाम पिछड़े की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा अगड़ा बिहार बनाम पिछड़ा बिहार की चुनाव लड़ रही है. शाह ने कहा कि लालू-नीतीश आरक्षण के नाम पर श्रम फैला रहे हैं. भाजपा खुद आरक्षण की हिमायती है और आरक्षण व्यवस्था कभी खत्म नहीं होगी. इसकी मिसाल है कि भाजपा ने सबसे अधिक पिछड़े वर्ग को सीएम और प्रधानमंत्री दिया है. उन्हाेंने नीतीश पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने लोहिया, कर्पूरी और जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों को धोखा दिया. महादलित का बेटा सीएम बना, तो उसे कुरसी से उतार दिया गया. वे किसी जाति के नहीं कुरसी के हिमायती हैं. शाह ने कहा कि अब आप बताएं आतंक फैलाने वाली या विकास करनेवाली सरकार चाहिए. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बननी तय है. इसलिये आप सभी हथुआ विधानसभा क्षेत्र से हम के प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं.
BREAKING NEWS
आरक्षण के नाम पर श्रम फैला रहे हैं : अमित शाह
आरक्षण के नाम पर श्रम फैला रहे हैं : अमित शाहविकसित बिहार बनाएं, जात-पांत से ऊपर उठ कर करें वोट लालू और नीतीश जंगल राज टू की कर रहे तैयारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बिहार में एनडीए सरकार बनने का किया दावा फोटो नं-18हथुआ. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement