70 बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिंग प्रशिक्षित किये गये ऑपरेटर लाइव वेबकास्टिंग के तरीकों से अवगत हुए कर्मी मास्टर ट्रेनरों ने पढ़ाया वेबकास्टिंग का पाठ फोटो नं-1संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव को पूर्ण रूप से स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन लाइव वेबकास्टिंग कराये जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सोमवार को जिला मुख्यालय के कौशल विकास केंद्र में लाइव वेबकास्टिंग करनेवाले कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. लाइव वेबकास्टिंग कर्मियों की ट्रेनिंग का आयोजन वेबकास्टिंग कोषांग के द्वारा किया गया था, जिसमें मास्टर ट्रेनरों के द्वारा सभी कर्मियों को लाइव वेबकास्टिंग के तरीकों से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान लाइव वेबकास्टिंग कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान पदाधिकारी रवि बाड़ी के अलावा आइटी प्रबंधक ब्रह्मदेव साह ने भी वेबकास्टिंग के तरीकों से कर्मियों को अवगत कराया. प्रशिक्षण के दौरान आइटी सहायकों ने भी कर्मियों को कई आवश्यक जानकारियां दीं. इस मौके पर वेबकास्टिंग कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी के अलावा आइटी सहायक और कार्यपालक सहायक भी मौजूद थे. वेबकास्टिंग के केंद्र 99 बैकुंठपुर – 13100 बरौली – 08101 गोपालगंज – 12102 कुचायकोट – 10103 भोरे – 15104 हथुआ -12कुल – 70क्या कहते हैं पदाधिकारी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर तैयारियां की गयी हैं. जिले के 70 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग करायी जायेगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. रवि बाड़ी, डीआइओ
BREAKING NEWS
70 बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिंग
70 बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिंग प्रशिक्षित किये गये ऑपरेटर लाइव वेबकास्टिंग के तरीकों से अवगत हुए कर्मी मास्टर ट्रेनरों ने पढ़ाया वेबकास्टिंग का पाठ फोटो नं-1संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव को पूर्ण रूप से स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement