14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं साजिश का शिकार तो नहीं हुआ चंदन

बड़हरिया : गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के गोपालगंज बड़हरिया मुख्य मार्ग स्थित केशवपुर गांव में शनिवार की शाम भीड़ ने जिन दो युवकों को पीट-पीट कर मार डाला था, उनमें से एक युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवीहाता गांव के टुनटुन साह का पुत्र चंदन कुमार है. चंदन कुमार के खिलाफ बड़हरिया थाना […]

बड़हरिया : गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के गोपालगंज बड़हरिया मुख्य मार्ग स्थित केशवपुर गांव में शनिवार की शाम भीड़ ने जिन दो युवकों को पीट-पीट कर मार डाला था, उनमें से एक युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवीहाता गांव के टुनटुन साह का पुत्र चंदन कुमार है. चंदन कुमार के खिलाफ बड़हरिया थाना कांड संख्या 150/15 के तहत मारपीट का मामला दर्ज है.

निर्धन परिवार से आने वाले चंदन कुमार की शादी 27 जून, 2012 को आरती देवी के साथ हुई थी. चंदन को नौ माह का पुत्र है. वहीं उसकी पत्नी आरती गर्भवती भी है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस इलाके के तीन और युवक मेला देखने केशवपुर गये थे, लेकिन वे तीनों सकुशल घर लौट आये.

लेकिन छिनतई के आरोप में उग्र भीड़ ने चंदन सहित तीन को बुरी तरह जख्मी कर दिया था, जिनमें दो की मौत हो चुकी है. एक का इलाज गोरखपुर में चल रहा है. तीन युवकों का वापस लौट आना व चंदन की हत्या को ग्रामीण साजिश का नतीजा बता रहे हैं. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि चंदन दबंग किस्म का युवक था,

लेकिन उसके खिलाफ लूट, छिनतई आदि के मामले दर्ज नहीं हैं. थाना कांड संख्या 150/15 के आइओ, एसआइ इम्तेयाज खान का कहना है कि मारपीट के इस मामले में वह फरार चल रहा था. फूस की झोंपड़ी व इंदिरा आवास योजना के तहत बने मकान उसकी गरीबी को बयान कर रहे हैं. उसकी पत्नी आरती का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें