21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा व सीवान के थे मारे गये लुटेरे

गोपालगंज : केशवपुर में मारे गये दोनों युवक लुटेरे थे. पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान भी कर ली है. सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के सोही शाहपुर गांव के चितरंजन सिंह के पुत्र (24 वर्षीय) गुड्डु सिंह तथा दूसरा सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नबीहाता कईल टोले के टुनटुन साह के पुत्र […]

गोपालगंज : केशवपुर में मारे गये दोनों युवक लुटेरे थे. पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान भी कर ली है. सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के सोही शाहपुर गांव के चितरंजन सिंह के पुत्र (24 वर्षीय) गुड्डु सिंह तथा दूसरा सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नबीहाता कईल टोले के टुनटुन साह के पुत्र (23 वर्षीय) चंदन साह के रूप में की गयी है.

रविवार को समाहरणालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी निताशा गुड़िया ने इसका खुलासा किया है. एसपी के मुताबिक मारे गये दोनों युवकों पर आपराधिक मामले दर्ज थे. शनिवार को थावे थाने के केशवपुर में पशु कारोबारी रहमतुल्लाह से लूटपाट कर रहे थे. पीड़ित कारोबारी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तीनों युवकों की पिटाई कर दी,

जिनमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल नगर थाने के सेमरा गांव के हिरामन यादव के पुत्र (26 वर्षीय) राजेंद्र यादव का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. एसपी ने कहा कि घटना के दूसरे दिन रविवार की सुबह में गांव के मदरसे के समीप से एक लोडेड पिस्तौल को बरामद किया गया,

जो मारे गये युवकों की बतायी जाती है. उन्होंने कहा कि गुड्डु सिंह पूर्व में किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बनाने के दौरान मैरवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल जा चुका है. कुछ दिनों पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था, जबकि चंदन साह पर मारपीट का मामला दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था. एसपी ने स्पष्ट किया कि लूटपाट के दौरान ही दोनों युवकों को भीड़ ने मार डाला. इस मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार, थावे थानाध्यक्ष पंकज कुमार आदि शामिल थे.

पशु कारोबारी ने दर्ज करायी लूट की प्राथमिकी : सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधवपुर मीरा टोला के रहनेवाले पशु कारोबारी रहमतुल्लाह ने थावे थाने में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये गये बयान में कारोबारी ने 13 हजार रुपये और मोबाइल, बाइक की चाबी लूट लिये जाने का आरोप तीनों युवकों पर लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें