बिहार शरीफ : पीएम बोले, बिहार को तांत्रिक नहीं, नौजवान बनायेंगे महागंठबंधन में तीन नहीं, चार खिलाड़ी, लालू, नीतीश, सोनिया व तांत्रिकसंवाददाता, बिहारशरीफ आज तो नालंदा ने कमाल कर दिया. चुनाव का नतीजा तो आठ को आयेगा. लेकिन आठ के बाद उनका क्या होगा. आज की सभा की भीड़ के बारे में सुन कर तांत्रिक नीतीश जी का क्या होगा! ये बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहारशरीफ के हवाई अड्डा मैदान में महती सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने अपना संबोधन मगही भाषा में शुरू करते हुए कहा कि ‘ज्ञान की ई भूमि को नमन कर रहलिए हे. ई बुद्ध, महावीर व मखूदम बाबा के पत्रित भूमि हैय, ई धरती पर आकर हम गौरव के महसूस कर रहलिए हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि यह माहौल सिर्फ चुनाव में विजय का माहौल नहीं है. यह माहौल नीतीश व लालू को पराजित करने व सोनिया मैडम को दर्पण दिखाने का है, जिन्होंने बिहार का 60 साल बरबाद कर दिया है. उन्हें सबक सिखाने का है. अब तो नीतीश जी को सिर्फ तांत्रिक ही बचा सकते हैं. मैं तो कहूंगा कि नीतीश जी बिहार को तांत्रिक नहीं, यहां के नौजवान ही बचा सकते हैं. बिहार को बचाने के लिए जंतर मंतर की जरूरत नहीं है. बिहार में करीब 30 साल से अगड़े-पिछड़े की राजनीति हो रही है. बिहार में जहर घोलने का काम किया जा रहा है. आज पूरे विश्व में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. इसका श्रेय मोदी को नहीं बल्कि हिंदुस्तान के सबा सौ करोड़ लोग है. एक तरह जंगल राज की बात हो रही है. दूसरी तरह विकास की बात हो रही है. बड़े और छोटे भाई ने महा गंठबंधन बनाया है. यह गंठबंधन महा स्वार्थी का गंठबंधन है. इस महा स्वार्थ गंठबंधन के पहले तीन खिलाड़ी थे लालू, नीतीश व सोनिया मैडम लेकिन अब पता चला है कि इस महा स्वार्थ गंठबंधन के चौथे खिलाड़ी भी हैं तांत्रिक. महांगठबंधन की तीन पहचान : दंभ, दंगा व दमन8 वीं शताब्दी का सोच लेकर 21 वीं शताब्दी का बिहार नहीं बनाया जा सकता. बिहार को 18 वीं शताब्दी की सोच को मिटाना है. हमें तंत्र मंत्र नहीं कंप्यूटर चाहिए. अगड़े-पिछड़े का कलंक मिटाना है. लालू जी को नीतीश द्वारा लिखे पत्र का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा कि नीतीश जी लालू को पत्र लिखा था. जिसमें लालू जी पर गंभीर आरोप लगाये गये थे. इससे बढ़ कर और क्या साबूत हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस महा गंठबंधन की तीन पहचान हैं. दंभ, दंगा और दमन. पीएम ने कहा कि हमारा छह सूत्री कार्यक्रम है. बिहार के विकास के लिए तीन सूत्री और परिवारों की भलाई के लिए तीन सूत्र हैं. बिजली, पानी, सड़क, पढ़ाई, कमाई और दवाई. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि लोक तांत्रिक नीतीश जी बाहरी, बाहरी का रहट लगाते रहते हैं. मैं नीतीश व लालू से पूछता चाहता हूं कि हमारे बिहार के नौजवानों को बाहर जाने के लिए किसने मजबूर कर दिया. हम बिहार के नौजवानों को बाहरी बनने नहीं देना चाहते हैं. पीएम ने कहा कि 25 साल के कुशासन को हटाने के लिए एकमुश्त एनडीए को वोट दीजिए. उन्होंने कहा कि हिमालय से बर्फ गिरती है तो बिहार में ठंड आनी शुरू हो जाती है. दो दिन पहले हिमाचल के गोद में बसे लेह लद्दाख में निकाय चुनाव में भाजपा की जीत हुई है. हिमालय से आये इस बहार का बिहार में असर होना लाजिमी है. बड़े भाई कहते हैं कि नमो को काले कबूतर काट कर वे मिर्च का धुंआ देकर भगायेंगे और मारेंगे. क्या चुनाव जीतने के लिए कबूतर मारने और मिरची का धुंआ दोगे. यह नालंदा की धरती की आवाज है. इस आवाज से उनकी नींद हराम होने वाली है. आप जितना कीचड़ उछालोंगे, कमल उतना ही खिलेगा. सभा का संचालन इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन ने किया. इस मौके पर नालंदा, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, हरनौत, अस्थावां, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर व मोकामा के एनडीए प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे. बिहार में भैया भाभी और देवर जी की सरकार: गिरिराजबिहारशरीफ की सभा में केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आइये इतनी जोर से जयकारा लगाये कि चंदन कुमार व भुजंग प्रसाद से होते हुए आवाज इटली तक पहुंच जाये. उन्होंने कहा कि लालू जी व नीतीश जी कहते हैं कि पीएम की सभा में चले जाइये, नुक्कड़ सभा दिखायी पड़ेगा. हम तो कहते हैं कि दोनों भाई साहब आपको दिखलाई ही नहीं पड़ता. हमारी नुक्कड़ सभा में आपकी 20 सभाएं गुम हो जायेंगी. आज बिहार में भैया भाभी और देवर जी की सरकार चल रही है. कभी भैया भौजी पर देवर ने केस किया था. आज प्यार से बतिया रहे हैं. छोटे भैया कहा करते थे जंगल राज नहीं आने दूंगा. आज उनसे ही गलबहियां कर रहे हैं. लालू जी ने हिंदुओं को गौ मांस खाने की बात कह कर गाली दी है. गाली आज भिखारी भी बरदाश्त नहीं करता है.
बिहार शरीफ : पीएम बोले, बिहार को तांत्रिक नहीं, नौजवान बनायेंगे
बिहार शरीफ : पीएम बोले, बिहार को तांत्रिक नहीं, नौजवान बनायेंगे महागंठबंधन में तीन नहीं, चार खिलाड़ी, लालू, नीतीश, सोनिया व तांत्रिकसंवाददाता, बिहारशरीफ आज तो नालंदा ने कमाल कर दिया. चुनाव का नतीजा तो आठ को आयेगा. लेकिन आठ के बाद उनका क्या होगा. आज की सभा की भीड़ के बारे में सुन कर तांत्रिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement