सइयां धान न कटाई, चल वोट दे आयीं हो...
सइयां धान न कटाई, चल वोट दे आयीं हो…नारायणपुर दलित बस्ती में लोक शिक्षा केंद्र ने प्रस्तुत किया नाटकडीएम व एसपी पहुंच कर दलित मतदाताओं को बनाया भयमुक्तफोटो-32संवाददाता, कुचायकोटसइयां धान न कटायी चल वोट दे आयीं हो…. नारायणपुर दलित बस्ती में लोक शिक्षा केंद्र की तरफ से आयोजित मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने […]
सइयां धान न कटाई, चल वोट दे आयीं हो…नारायणपुर दलित बस्ती में लोक शिक्षा केंद्र ने प्रस्तुत किया नाटकडीएम व एसपी पहुंच कर दलित मतदाताओं को बनाया भयमुक्तफोटो-32संवाददाता, कुचायकोटसइयां धान न कटायी चल वोट दे आयीं हो…. नारायणपुर दलित बस्ती में लोक शिक्षा केंद्र की तरफ से आयोजित मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने लोकगीत के माध्यम से वोटरों को उनके वोट के महत्व पर जोरदार तरीके से जागरूकता लाने का काम किया. इस कार्यक्रम की तैयारी प्रखंड समन्वयक रामानुज प्रसाद एवं रामजी चौहान ने की थी. हालांकि दलित बस्ती में पिछले वर्ष काफी कम मतदान हुआ था. यहां के मतदाताओं को भयमुक्त होकर वोट डालने का संकल्प दिलाने के लिए डीएम राहुल कुमार, एसपी निताशा गुड़िया पहुंचे थे. डीएम ने कहा कि आपकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात होगा. भयमुक्त होकर वोट देने जाएं. उन्होंने ग्रामीणों से उनके वोट के महत्व का बताया. उन्होंने कहा कि अगर आप वोट नहीं देंगे, तो गलत किस्म के लोग चुनाव जीत कर जायेंगे. मौके पर मौजूद बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ अमित रंजन, थानाध्यक्ष अशोक राय आदि मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










