थावे : थावे जकशन पर कार्यरत रेलकर्मी का भाई का अपहरणअज्ञात अपहर्ताओं ने थावे रेलवे स्टेशन से कर लिया. अपहृत युवक यूपी के शाहजहांपुर जिले का निवासी बताया गया है. अपहरण की घटना से रेलकर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी है. उधर, जीआरपी रेलकर्मी के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज कर ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खुटार थाने के सौफरी गांव के संतोष कुमार थावे जंकशन पर टेलिकम विभाग में टेक्निशियन हेल्पर के पद पर कार्यरत है. अपहृत पुष्पराज प्रेम अपने भाई के साथ थावे रेलवे के क्वार्टर में रहता था. पुष्पराज थावे बाजार में सब्जी खरीदने एवं मोबाइल रिचार्ज के लिए निकला था.
उसी दौरान अपहरण कर लिया गया. अपहरण के कारणों का पता अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है. किसी से भी दुशमनी की बात सामने नहीं आयी है. अपहृत के भाई रेलकर्मी संतोष कुमार ने जीआरपी थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जीआरपी कॉल डिटेल लेकर अपहृत की खोज में लग गयी है.