चुनावकर्मियों ने बैलेट पर दिखायी वोट की ताकत विधानसभा चुनाव. सरकारी कर्मियों को मतदान करने का पहली बार मौका मिलासभी विधान सभा के लिये बनाये गये थे अलग अलग टेबल प्रशिक्षण के बाद कर्मियों ने कतार लगा डाली वोट सरकारी कर्मियों में भी दिखा वोट का उत्साह फोटो नं-11संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मियों को मतदान करने का पहली बार मौका मिला है. इसके पूर्व हर बार चुनाव में सरकारी कर्मी खुद मतदान कराने में व्यस्त रहते थे. उन्हें अपना मतदान करने का मौका ही नहीं मिलता था. इस बार चुनाव आयोग के द्वारा सरकारी कर्मियों की मतदान कराने की व्यवस्था द्वितीय चरण का प्रशिक्षण के साथ ही किया गया है. जिला मुख्यालय के मौलाना मजहरुल हक उच्चतर माध्यमिक उर्दू विद्यालय के परिसर में मतदान केंद्र बनाया गया था. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्र पर अलग-अलग टेबुल बनाये गये थे, जहां पर सरकार कर्मियों ने कतारबद्ध होकर अपना मतदान किया. पहली बार मिले मतदान के मौके पर चुनाव कर्मियों ने बैलेट पर वोट की चोट लगायी. विधानसभा चुनाव के 10 दिन पूर्व द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के साथ ही चुनाव कर्मियों ने अपना-अपना वोट अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये टेबुल पर पहुंच कर किया. सरकारी कर्मियों का मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया गया. पोस्टल बैलेट कोषांग द्वारा सरकारी कर्मियों के मतदान की तैयारी पिछले एक माह से चल रही थी. यह मतदान 28 अक्तूबर तक चुनावकर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान चलता रहेगा. इस चुनाव में 99 बैकुंठपुर के लिये एआरओ के रूप में बरौली के अंचल पदाधिकारी रंजन कुमार, 100 बरौली के एआरओ के रूप में प्रसार पदाधिकारी धनेश कुमार श्रीवास्तव,101 गोपालगंज के लिए एआरओ के रूप में बीडीओ थावे मीनू कुमारी,102 कुचायकोट के लिए एआरओ के रूप में सीओ कुचायकोट अमित रंजन, 103 भोरे के लिए एआरओ के रूप में बीडीओ विजयीपुर सतीश कुमार एवं 104 हथुआ के लिए एआरओ के रूप में बीडीओ उचकागांव मार्कंडेय राय की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जबकि सरकारी कर्मियों के लिए बने मतदान केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी अब्दुल सलाम अंसारी को बनाया गया है. प्रवेक्षण के कार्य में में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सुबास राम, प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी संतोष कुमार, अनिल आदि की तैनाती की गयी थी.सरकारी कर्मियों के लिए बना था सहायता केंद्र सरकारी कर्मियों के वोट डालने के लिए तुरकाहा व हथुआ में बने मतदान केंद्रों पर मतदाता सहायता केंद्र भी बनाया गया था, जहां पर सरकारी कर्मी अपना पहचानपत्र लेकर पहुंच और सहायता केंद्र पर जानकारी प्राप्त कर अपने मत का प्रयोग आसानी से करते रहे. मतदाता लंबी कतार लगा कर अपने मत का प्रयोग करते हुए देखे गये.
BREAKING NEWS
चुनावकर्मियों ने बैलेट पर दिखायी वोट की ताकत
चुनावकर्मियों ने बैलेट पर दिखायी वोट की ताकत विधानसभा चुनाव. सरकारी कर्मियों को मतदान करने का पहली बार मौका मिलासभी विधान सभा के लिये बनाये गये थे अलग अलग टेबल प्रशिक्षण के बाद कर्मियों ने कतार लगा डाली वोट सरकारी कर्मियों में भी दिखा वोट का उत्साह फोटो नं-11संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement