23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों का रखें खास ख्याल, अफवाहों से भी बचें

बच्चों का रखें खास ख्याल, अफवाहों से भी बचें पुलिस- प्रशासन अलर्ट, इंमरजेंसी नंबर जारी फोटो न. 5 गोपालगंज. शहर में दुर्गापूजा मेला और मुहर्रम को लेकर पुलिस – प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. मेले में भ्रमण के दौरान बच्चों का खास ख्याल रखने और अफवाहों से बचने के लिए पूजा पंडालों से लेकर […]

बच्चों का रखें खास ख्याल, अफवाहों से भी बचें पुलिस- प्रशासन अलर्ट, इंमरजेंसी नंबर जारी फोटो न. 5 गोपालगंज. शहर में दुर्गापूजा मेला और मुहर्रम को लेकर पुलिस – प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. मेले में भ्रमण के दौरान बच्चों का खास ख्याल रखने और अफवाहों से बचने के लिए पूजा पंडालों से लेकर प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है. वहीं, किसी प्रकार की आपात स्थिति से निबटने के लिए शहर में वज्रवाहन तथा दो जोन में गश्ती दल को बांटा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मेला और मुहर्रम को लेकर देखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है. कैसी होगी यातायात व्यवस्था यहां होगी नो इंट्री : बड़े वाहनों का प्रवेश पर शाम छह बजे से रात दो बजे तक बंजारी से आंबेडकर चौक, हजियापुर से थाना रोड, थावे रोड से सिनेमा रोड तक प्रवेश निषेध रहेगा. यहां रहेगा वनवे : शहर से पुरानी चौक की ओर जानेवाली सड़क, समाहरणालय पथ, डाकघर चौराहे से लेकर आंबेडकर चौक तक जानेवाली सड़क वनवे रहेगी. यहां करें पार्किंग शिक्षा विभाग परिसर, मिंज स्टेडियम, आंबेडकर चौक, वीएम फिल्ड, रेलवे स्टेशन रोड आदि जगहों पर पार्किंग की पूजा को लेकर अस्थायी व्यवस्था की गयी है. स्वास्थ्य विभाग की तैयारी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पूजा और मुहर्रम को लेकर अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. अस्पताल में तीन शिफ्टों में डॉक्टर तैनात रहेंगे. दवा और एंबुलेंस की पूरी व्यवस्था रहेगी. चौबीस घंटे विभाग को अलर्ट किया गया है. इन नंबरों को रखें अपने पास नियंत्रण कक्ष – 06156-224601डीएम – 9473191278एसपी -9431822991अपर समाहर्ता -9473191279अपर समाहर्ता जांच – 9431632565डीडीसी – 9431818364एसडीएम सदर-9473191280एसडीएम हथुआ-9473191281एसडीपीओ सदर – 9431800070एसडीपीओ हथुआ – 9431800069इंस्पेक्टर नगर थाना – 9431822488एंबुलेंस सेवा – 102अग्निशमक केंद्र – 101विद्युत विभाग – 7763815214प्रभात खबर को भी दें सूचना 9431407694/9470034900/9852290375

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel