बॉर्डर पर सीआरपीएफ ने संभाली कमान भोरे, कटेया, विजयीपुर के विभिन्न इलाकों में किया फ्लैग मार्च आपराधिक गतिविधियों को लेकर सीमा क्षेत्र में बढ़ायी चौकसी फोटो न. 13 संवाददाता, गोपालगंज विधानसभा चुनाव के पहले यूपी-बिहार बॉर्डर पर सीआरपीएफ ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव, तो गोपालगंज में विधानसभा चुनाव एक नवंबर को होना है. ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था में पुलिस किसी तरह की कमी नहीं छोड़ रही है. सोमवार को भोरे के बीडीओ सोनू कुमार, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव और सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर विनोद यादव के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. अर्धसैनिक बलों ने भयमुक्त होकर एक नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया. साथ ही दुर्गापूजा और मुहर्रम आपसी सौहार्द के बीच मनाने की अपील की. सीआरपीएफ के जवानों ने कल्याणपुर, माहरा देउर, हुस्सेपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सोनू कुमार ने बताया शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सीआरपीएफ की कंपनी भोरे में बुलायी गयी है. वहीं, दूसरी तरफ कटेया और विजयीपुर के सीमावर्ती इलाके में पुलिस ने पूरे दिन वाहनों की जांच की. विशेष कर यूपी से आनेवाली गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
बॉर्डर पर सीआरपीएफ ने संभाली कमान
बॉर्डर पर सीआरपीएफ ने संभाली कमान भोरे, कटेया, विजयीपुर के विभिन्न इलाकों में किया फ्लैग मार्च आपराधिक गतिविधियों को लेकर सीमा क्षेत्र में बढ़ायी चौकसी फोटो न. 13 संवाददाता, गोपालगंज विधानसभा चुनाव के पहले यूपी-बिहार बॉर्डर पर सीआरपीएफ ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव, तो गोपालगंज में विधानसभा चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement