चुनाव गणित बिगाड़ रहे निर्दलीय! बरौली में सबसे अधिक सात निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़ायीं मुश्किलेंकुचायकोट में सबसे कम दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में डटेसंवाददाता, गोपालगंजराजनीतिक दलों का चुनावा गणित निर्दलीय उम्मीदवार बिगाड़ रहे हैं. मतदाताओं के बीच इनकी अपील ने बड़े राजनीतिक दलों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. निर्दलीय उम्मीदवार दो विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देने का दावां कर रहे हैं. मतदाताओं पर निर्दलीय प्रत्याशियों को भी काफी भरोसा है. प्रत्याशियों को जनसंपर्क के दौरान मतदाता उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं. अन्य उम्मीदवारों को भी आश्वस्त किया जा रहा है. ऐसे में मतदाता भी काफी चालाकी से सभी को जिता रहे हैं. चुनाव कौन जीतेगा यह तो आठ नवंबर को ही पता चलेगा. निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में कमान संभालने से बड़े दलों के नेताओं के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है. ऊपर से मतदाताओं की तरफ से मिल रहे आश्वासन भी कम खतरनाक साबित नहीं होगा. गांव में पहुंचने वाले हर उम्मीदवार के साथ पूरे गांव के मतदाता एकजुट हो जा रहे हैं. ऐसा हर प्रत्याशी के साथ हो रहा है. अब समझ में नहीं आ रहा कि मतदाता किसको अपनायेंगे. वोट के खेल में अभी मतदाता ही भारी पड़ रहे हैं. सबसे अधिक निर्दलीय प्रत्याशी बरौली विधानसभा क्षेत्र में सात, तो कुचायकोट में दो हैं. इनमें कौन शनिवार को अपना नामांकन वापस लेता है, यह तो बाद की बात है. लेकिन, इनमें कई निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो डमी के रूप में हैं. एक नजर में निर्दलीय उम्मीदवारविस उम्मीदवार बैकुंठपुर मनोरमा देवी, मोहन सिंह, गोरख यादव, आनंद शंकरबरौली छोटे लाल चौधरी, दुधनाथ सिंह, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, बाबू जान साईं, मुकेश कुमार राय, मंजूर खां, योगेंद्र भगतगोपालगंज ओमप्रकाश सिंह, डॉ राजेश कुमार वर्णवाल, अनुप कुमार श्रीवास्तवकुचायकोट परशुराम कुमार, ओमप्रकाश प्रसादभोरे दीननाथ मांझी, विंध्याचल राम, सत्यजीत कुमारहथुआ राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, राम दर्शन प्रसाद, डॉ शशिभूषण राय
BREAKING NEWS
चुनाव गणित बिगाड़ रहे नर्दिलीय!
चुनाव गणित बिगाड़ रहे निर्दलीय! बरौली में सबसे अधिक सात निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़ायीं मुश्किलेंकुचायकोट में सबसे कम दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में डटेसंवाददाता, गोपालगंजराजनीतिक दलों का चुनावा गणित निर्दलीय उम्मीदवार बिगाड़ रहे हैं. मतदाताओं के बीच इनकी अपील ने बड़े राजनीतिक दलों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. निर्दलीय उम्मीदवार दो विधानसभा क्षेत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement