10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास करनेवाला हो हमारा विधायक

हथुआ : यहां नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. हर दल के प्रत्याशी गांव में दस्तक देने लगे हैं. उनके सामने जनता समस्याओं का पिटारा खोल रहे हैं. सबकी बोलती बंद है. यहां ईमानदार छवि के नेता की तलाश है. वोटर अच्छी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही इस बार मतदान करेंगे. उनका कहना […]

हथुआ : यहां नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. हर दल के प्रत्याशी गांव में दस्तक देने लगे हैं. उनके सामने जनता समस्याओं का पिटारा खोल रहे हैं. सबकी बोलती बंद है. यहां ईमानदार छवि के नेता की तलाश है. वोटर अच्छी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही इस बार मतदान करेंगे.

उनका कहना है कि बहुत धोखा खाया, अब नहीं खायेंगे. धोखेबाज नेताओं को मजा चखायेंगे. घर पर पहुंचनेवाले प्रत्याशियों की सब सुन रहे हैं, पर काम स्वयं के विवेक से करेंगे. उम्मीदवार द्वारा आरोप-प्रत्यारोप को मुद्दा बना कर मतदाताओं का लुभाने का प्रयास किया जा रहा है.

मतदाताओं को विकाशील विधायक की तलाश है. गोपेश्वर कॉलेज में बेहतर शिक्षा की जरूरत है, ताकि सभी जाति-धर्म के छात्र-छात्राएं एक ही छत के नीचे बेहतर शिक्षा पा सकें. उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करनेवाले विधायक चाहिए. प्रभात खबर की टीम ने शुक्रवार को हथुआ स्थित गोल कोचिंग में चौपाल लगाया,

जिसमें सभी वर्गों के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सभी युवाओं ने राजनीतिक नेताओं को अड़े हाथ लेते हुए कहा कि हथुआ की समस्याएं नेताओं को चुनाव में ही याद आती हैं. चौपाल में कोचिंग के संस्थापक प्रवीण कुमार राय, शिक्षक हसमुद्दीन अंसारी सहित छात्र राकेश कुमार, रमेश चौहान, अभिमन्यु सिंह, आदर्श पांडेय, रेणु कुमारी, पूजा कुमारी, जूही कुमारी, रानी कुमारी आदि थे.

चौपाल में छाये रहे मुद्देबेरोजगारों को मिले रोजगार, तभी होगा विकासछात्राओं को समाज में मिले उचित अधिकार गोपेश्वर कॉलेज में शिक्षकों की हो व्यवस्थाअनुमंडलीय अस्पताल में दवा व डाक्टरों की हो व्यवस्थागरीब-अमीर छात्राओं के साथ नहीं हो भेदभावक्या कहते हैं युवा सरकार बेहतर शिक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है,

लेकिन छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा अब भी नहीं मिल रही है. अमीर तबके के छात्र-छात्राएं बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण कर ले रहे हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की शिक्षा सपना बन कर रह जा रही है. विधायक ऐसा हो जो क्षेत्र में ही बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करे.पूजा कुमारी- फोटो न.2प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. सर्वाधिक शिक्षित बेरोजगार लोग हैं,

जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है. स्थिति यह हो जा रही है कि बेरोजगारी के कारण परिवार में दो वक्त की रोटी के लिए मुंहताज हैं. विधायक ऐसा हो जो क्षेत्र में ही लघु एवं कुटीर उद्योग की व्यवस्था करे, जिससे बेरोजगारी दूर हो.प्रीति राय – फोटो न.3हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर मरीज इलाज कराने से कतरा रहे हैं.

अस्पताल में डाॅक्टर बाहर की दवा लिखते हैं. अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे भी पिछले एक वर्ष से अस्पताल में बंद पड़े हुए हैं, जिससे मरीजों को बाहर में अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे कराना पड़ रहा है. विधायक ऐसा हो कि जो अस्पताल की व्यवस्था को लेकर गंभीर हो.संजना कुमारी- फोटो न.4महिलाओं को आज भी समाज में उनका अधिकार नहीं मिल रहा है. इससे महिलाओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

यहां तक कि दहेज प्रताड़ना तथा लड़के-लड़की में भेदभाव है. सरकार को इसके लिए कठोर कानून बनाने की जरूरत है. हमारा विधायक ऐसा हो जो महिलाओं की समस्याओं दूर करे.रचना कुमारी- फोटो न.5क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की घोर किल्लत है. लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं, जिससे कई प्रकार की बीमारियों से भी लोग ग्रस्त हो जा रहे हैं. स्थिति यह है कि दूषित जल के कारण बीमारियाें से ग्रस्त लोगों की मौत भी हो जा रही है.

उन्हें महंगे अस्पताल में बेहतर इलाज कराना पड़ रहा है. हमारा विधायक ऐसा हो कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करे.रानी कुमारी- फोटो न.6क्षेत्र में अपराध, भ्रष्टाचार, सड़क व डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. महिलाएं शाम ढलते ही घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. यहां तक कि महिलाओं के साथ अत्याचार और रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. विधायक ऐसा हो जो अपराधिओं पर लगाम लगाये तथा स्वच्छ समाज का निर्माण करे.रेणु कुमार- फोटो न. 7

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें