25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन नर्धिारण में अवैध वसूली पर शक्षिकों में आक्रोश

वेतन निर्धारण में अवैध वसूली पर शिक्षकों में आक्रोश पंचदेवरी. पंचदेवरी में वेतन निर्धारण में अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर प्रखंड के शिक्षको में काफी आक्रोश व्याप्त है. विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा इसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिये जाने के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग रहा है. दलालों […]

वेतन निर्धारण में अवैध वसूली पर शिक्षकों में आक्रोश पंचदेवरी. पंचदेवरी में वेतन निर्धारण में अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर प्रखंड के शिक्षको में काफी आक्रोश व्याप्त है. विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा इसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिये जाने के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग रहा है. दलालों के माध्यम से वेतन निर्धारण के लिए पैसे की मांग की जा रही है. हालांकि बीआरसी पर कार्यरत पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी सिरे से खारिज कर रहे हैं. शिक्षकों के अनुसार प्रक्रिया की शुरुआत में खुलेआम रुपये की मांग की जा रही थी, लेकिन जिले के कई प्रखंडों में जब इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, तो वसूली के तरीके बदल दिये गये. अब बिचौलियों के माध्यम से रुपये की मांग की जा रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिये जाने के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन उसके बाद भी गोपनीय ढंग से अवैध वसूली का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में बीइओ मुजफ्फर इमाम ने बताया कि वेतन निर्धारण की प्रक्रिया में अवैध वसूली की जानकारी मुझे नहीं है. अगर ऐसा मामला सामने आता है, तो दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें