10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल से गिरफ्तार तीन संदग्धिों आतंकी कनेक्शन की पड़ताल

रक्सौल : से गिरफ्तार तीन संदिग्धों आतंकी कनेक्शन की पड़तालतीन सेलफोन पाकिस्तानी, नेपाली व इंडियन करेंसी बरामदपाकिस्तानी साक्ष्य नष्ट कर भारतीय सीमा में कर रहे थे घुसपैठमुजफ्फरपुर के जसीम के सहयोग से कर रहे थे घुसपैठप्रारंभिक जांच में तीनों की गतिविधि लग रही संदिग्धइस्लामाबाद से थाइलैंड होकर पहुंचे थे काठमांडूफॉरनॉर एक्ट व 420 में भेजा […]

रक्सौल : से गिरफ्तार तीन संदिग्धों आतंकी कनेक्शन की पड़तालतीन सेलफोन पाकिस्तानी, नेपाली व इंडियन करेंसी बरामदपाकिस्तानी साक्ष्य नष्ट कर भारतीय सीमा में कर रहे थे घुसपैठमुजफ्फरपुर के जसीम के सहयोग से कर रहे थे

घुसपैठप्रारंभिक जांच में तीनों की गतिविधि लग रही संदिग्धइस्लामाबाद से थाइलैंड होकर पहुंचे थे काठमांडूफॉरनॉर एक्ट व 420 में भेजा गया जेल रिमांड पर लेकर होगी पूछताछप्रतिनिधि, मोतिहारी नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार तीन संदिग्ध लोगों का पाकिस्तानी आतंकी कनेक्शन की पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

प्रारंभिक जांच में तीनों की संदिग्ध गतिविधि सामने आयी है. उनके पास से पाकिस्तानी, नेपाली व इंडियन करंसी के साथ तीन मोबाइल व कुछ कागजात भी बरामद िकये गये हैं. मोबाइल में वाट्सएप मैसेज व चैटिंग की जांच की जा रही है. गिरफ्तार संदिग्धों में पाकिस्तान अधिकृत मुजफ्फरावाद हाथियावाल का रहने वाला पीरजदा जहांगीर व उसकी बेगम वसाम हमीद के साथ मुजफ्फरपुर के कथैया गोपीनाथपुर का मोहम्मद जसीम है.

एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि पाकिस्तानी दंपती के पास न तो पासपोर्ट है नहीं वीजा व एयर टिकट. दोनों पाकिस्तानी होने के तमाम साक्ष्यों को नष्ट कर जसीम के सहयोग से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. संदिग्ध पाकिस्तानी दंपती इस्लामाबाद से थाइलैंस होकर 15 दिन पहले काठमांडू पहुंचे थे. भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के पीछे इनकी मंशा क्या थी. उनका मकसद क्या था. इसकी सूक्ष्मता से जांच की जा रही है. फिलहाल तीनों को फॉरनर एक्ट व भादवि की धारा 420 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

तीनों संदिग्धों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. पूछताछ में कई खुलासेएसपी ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों से खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने भी पूछताछ की है. पूछताछ में तीनों से कई अहम जानकारी मिली है. उनके द्वारा किये गये खुलासों का सत्यापन किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि आइबी को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मधेशी आंदोलन का लाभ उठाकर नेपाल के रास्ते कुछ संदिग्ध आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करनेवाले हैं. इसको लेकर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी. इस दौरान बुधवार को रक्सौल थानाध्यक्ष ने नो-मेंस लैंड के पास टेंपो सवार तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें