31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण में 914 ने किया नोमिनेशन

पटना : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के आखिरी दिन 914 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन किया़ सिर्फ गुरुवार को 289 लोगों ने नोमिनेशन किया़ इस चरण के नोमिनेशन की जांच शुक्रवार को की जायेगी. 12 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं. इस चरण का मतदान 28 अक्तूबर को होगा़ वहीं चौथे चरण में अब […]

पटना : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के आखिरी दिन 914 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन किया़ सिर्फ गुरुवार को 289 लोगों ने नोमिनेशन किया़ इस चरण के नोमिनेशन की जांच शुक्रवार को की जायेगी.

12 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं. इस चरण का मतदान 28 अक्तूबर को होगा़ वहीं चौथे चरण में अब तक 102 और पांचवें चरण में सात ने नामांकन किया है़

पीएम के भाषण की भी होगी जांचमुंगेर की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री द्वारा लालू प्रसाद को शैतान कहने का मामले की जांच होगी़ यह जांच सभी स्टार प्रचारकों की भाषण की मॉनीटिरंग के तहत होगा़ यदि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनेगा तो पीएम के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है़ यह मामला स्स्थानीय डीएम द्वारा किया जायेगा़

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने बताया कि यह रूटीन तौर पर सभी स्टार प्रचारकों के भाषण की जांच होती है़ उन्होंने कहा कि अलग से पीएम के भाषण की जांच की कोई बात नहीं है़ शरद यादव पर प्राथमिकी दर्जजदयू के राष्टश्य अध्यक्ष शरद यादव के विरुद्ध नालंदा जिला के बिहारशरीफ प्रखंड में प्राथमिकी दर्ज किया गया है़

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने बताया कि श्री यादव पर आइपीसी की धारा 171 सी2 बी के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है़ विदित हो कि एक सिलाव की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि जो जदयू को वोट नहीं देगा वह जहन्नूम में जायेगा़ श्री यादव के इस बयान की सत्यता साबित हो जाती है तो उन्हें एक साल तक की जेल की सजा हो सकती है़ छापेमारी छापेमारी अभियान : दस हजार लीटर शराब बरामद विभिन्न जिलों से 22 लाख रुपये से अधिक रुपये जब्त पश्चिम चंपारण®15.34 लाखवैशाली®6.80 लाख बक्सर®1.66 लाख रुपये 23 :

सरकारी और निजी भवानों पर पोस्टर या दिवाल लेखन करने के मामले दर्ज06 : डेटोनेटर भी छापेमारी में बरामद किये गये. 70 हथियार के के लाइसेंस रद्द 808 हथियार जमा कराये गये 07 हजार : लोगों से शपथ भराउत्पाद विभाग की सघन 146 छापेमारी में 73 को गिरफ्तार किया गया है़ 50 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है़ वाहनों की जांच में 1.36 लाख रुपये वसूले गये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें