अब गोरखपुर तक चलेगी सोनपुर सवारी गाड़ी 15 अक्तूबर से मिलेगी यह सुविधासंवाददाता, गोपालगंजसोनपुर, छपरा, सीवान, थावे और कप्तानगंज रूट पर यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब सोनपुर से कप्तानगंज तक चलनेवाली 55007/5008 सवारी गाड़ी गोरखपुर तक चलेगी. यात्रियों को परेशानी और मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने 15 अक्तूबर से रेल बजट में घोषित इस ट्रेन का मार्ग विस्तार कर दिया है. मुख्य जनसंपर्क विभाग के संजय यादव के अनुसार 55008 गोरखपुर-सोनपुर सवारी गाड़ी गोरखपुर से रात 1.20 बजे से होकर कैंट से 1.32 बजे से उनौला से 1.43 बजे से, पिपराइच से 1.54 बजे से, बोदखार से 2.22० बजे से होती हुई 2.50 बजे कप्तानगंज पहुंचेगी. यहां से चल कर लक्ष्मीगंज, रामकोला, पडरौना, तमकुही, थावे, हथुआ, सीवान, दुरौधा, महेंद्र नाथ हाल्ट, छपरा जंकशन होकर सुबह 1.30 बजे सोनपुर पहुंचेगी. वहीं, 55007 सोनपुर-गोरखपुर सवारी गाड़ी सोनपुर से शाम 6.15 बजे से चल कर छपरा, एकमा, सीवान, हथुआ, थावे, पडरौना, रामकोला और कप्तानगंज से राम 2.50 बजे से, बोदरवार से 3.30 बजे से, पिपराइच से 3.19 बजे से होती हुई सुबह 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
अब गोरखपुर तक चलेगी सोनपुर सवारी गाड़ी
अब गोरखपुर तक चलेगी सोनपुर सवारी गाड़ी 15 अक्तूबर से मिलेगी यह सुविधासंवाददाता, गोपालगंजसोनपुर, छपरा, सीवान, थावे और कप्तानगंज रूट पर यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब सोनपुर से कप्तानगंज तक चलनेवाली 55007/5008 सवारी गाड़ी गोरखपुर तक चलेगी. यात्रियों को परेशानी और मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने 15 अक्तूबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement