गोपालगंज : विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन के पहले दिन बुधवार को गहमागहमी के बीच विभिन्न दलों के आधा दर्जन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन को लेकर कहीं बैंडबाजा, तो कहीं कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे लिये नारेबाजी करते हुए पहुंचे. प्रशासन नामांकन के दौरान काफी चौकसी बरत रहा था.
समाहरणालय में प्रस्तावक के साथ प्रत्याशी पहुंचे और नामांकन दाखिल कर बाहर निकल गये. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से जागो गोपालगंज के संयोजक तथा जिला पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप अपना नामांकन दाखिल किया.
वहीं, भाएद के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र पड़ित ने गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी त्युंजय कुमार के समक्ष दाखिल किया,
जबकि बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के अनूप तिवारी ने निर्वाची पदाधिकारी विमल कुमार सिंह के समझ नामांकन दाखिल किया. इस प्रकार, बरौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बाबू जैन उर्फ जैन साईं ने नामांकन दाखिल किया,
तो बरौली विधानसभा क्षेत्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश प्रसाद ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी जीउत सिंह के समझ दाखिल किया. पहले दिन गोपालगंज में तीन विधानसभा क्षेत्रों से कुल पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल की, जबकि भाजपा से बगावत कर राजेश सिंह कुशवाहा ने हथुआ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया.