थावे : थावे – मशरक रेल खंड पर हो रहे अमान परिवर्तन व छोटी लाइन का उखाड़ा गया सामान इधर -उधर रखा गया है, जहां आये दिन चोरी की आशंका बनी रहती है.
कुछ दिन पहले महम्मदपुर निर्मल टोला तथा रतनसराय में अामान परिवर्तन के लिए उखाड़ा कर रखे गये सामान की चोरी हो चुकी है. थावे आरपीएच की तत्परता से दो व्यक्ति जेल भी जा चुके हैं.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उखाड़े गये सामान का डम्प थावे-मशरक रेल खंड के राजापट्टी, सिधवलिया, रतनसराय तथा मांझागढ़ स्टेशनों के इर्द -गिर्द है, जहां हमेशा चोरी की आशंका बनी रहरती है. रेल प्रशासन द्वारा इसकी सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है.
कहीं-कहीं चौकीदार अगर है, भी तो उनको इसको लेकर कोई खास जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी है. सूत्रों की मानें तो इस खंड पर बड़ी लाइन की ट्रेनों का परिचालन अप्रैल से होने की संभावना है. हालांकि अमानपरिवर्तन जांच के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जीएम ने भी अप्रैल से बड़ी लाइन की ट्रेनों के चलने की संभावना व्यक्त की है.