गोपालगंज : डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी जारी है. हालांकि पिछले दो दिनों में संदिग्ध मरीजों के साथ नये मरीजों की गति में थोड़ी से कमी आयी है.
सदर अस्पताल के ओपीडी के पैथोलॉजी विभाग में दो दिनों में एक भी संदिग्ध मरीज जांच कराने के लिए नहीं पहुंचा. जिले में अबतक डेंगू के दर्जन भर मरीज मिले हैं, जिनका उपचार पीएमसीएच और अन्य अस्पतालों में चल रहा है. पिछले दिनों सदर अस्पताल में जांच के दौरान 11 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले थे.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण इलाके में डेंगू के लारवा मिलने वाले स्थानों पर फॉगिंग करायी. जिले में अब दूसरे राउंड की फॉगिंग हो रही है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ चंद्रिका साह ने बताया कि पहले राउंड की फॉगिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है.
प्लेटलेट्स गिरने के अन्य कारण भी हो सकते हैं
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि डेंगू इलाज के माध्यम से पूरी तरह से ठीक हो जाता है. ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहर के कुछ इलाके में प्लेटलेट्स गिरने से अफवाह फैल जाता है. जबकि, प्लेटलेट्स केवल डेंगू के रोग में नहीं गिरते हैं.
इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार किसी भी व्यक्ति में 9000 की संख्या तक प्लेटलेट्स होने पर प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती है.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
डेंगू इलाज से यह पूरी तरह से ठीक हो जाता है. अफवाहों पर ध्यान न दें. घबराने की जरूरत नहीं है. डेंगू के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं.
डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा,
सिविल सर्जन, गोपालगंज